मुंबई. बांद्रा टर्मिनस पर लंबी दूरी की ट्रेन में मिले कटे हाथ की गुत्थी रेलवे पुलिस ने सुलझा ली है. हाथ ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी करने वाले शख्स का था, ऐसा खुलासा बांद्रा रेलवे पुलिस की जांच में हुआ है.
गुरुवार की रात बांद्रा टर्मिनस पर उस समय हंगामा मच गया जब एक ट्रेन के नीचे एक कटा मिला. ट्रेन कानपुर से चलकर बांद्रा टर्मिनस पहुंची थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन क्रमांक 22443 बुधवार की शाम 6.10 बजे कानपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना हुई थी, जो कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंची थी. उसके बाद ट्रेन की जांच कर रहा कर्मचारी ट्रेन के एस 1 कोच के नीचे कटा हाथ देख कर घबरा गया था. हाथ पहियों के बीच फंसा था.
वापी में खुदकुशी से संबंध
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान बांद्रा रेलवे पुलिस के अधिकारियों को पता चला कि गुरुवार की शाम 6 बजे के करीब वापी रेलवे पुलिस की हद में एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी की थी. घटना में उसका शव क्षत-विक्षत हो गया था तथा उसी दौरान मृतक का हाथ ट्रेन के पहियों में फंस कर बांद्रा टर्मिनस पहुंच गया था. फिलहाल वापी रेलवे पुलिस उक्त खुदकुशी मामले की जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version