मुंबई. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दहिसर के अंकित शीतल कॉम्प्लेक्स सोसाइटी में यईन पाठक के नेतृत्व में महा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया. कैंप में ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, ईसीजी, डेंटल चेकअप, तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया. इस दौरान आयुष्मान कार्ड, वयोवंदना कार्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले कार्ड, स्मार्ट राशन कार्ड, एवं अन्य सरकारी योजनाओं के पंजीकरण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मुंबई की पूर्व युवती अध्यक्ष अंकिता सावे चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. उनके साथ उत्तर मुंबई युवा अध्यक्ष अमर शाह, शिक्षक संगठन महामंत्री बिमल व्यास, आर्यन पाठक, राजेश मिश्रा, बृजेश दुबे, अमित सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, शत्रुघ्न मिश्रा, सरोज शाह, नवनीत सैनी, अमित सोलंकी, अल्केश जोशी, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
500 से अधिक लोगों की जांच
बताया जा रहा है कि कैंप में 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से आवश्यक परामर्श प्राप्त किया. यह आयोजन लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version