अपनी खूबसूरती के दम पर 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ममता अब प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच गई हैं. खबर है कि वहां उन्होंने संन्यास ले लिया है और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बननेवाली हैं.

खुद किया खुलासा

ममता ने खुद इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट की हैं. इसमें वह साध्वी के रूप में नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा है कि मैं आज कुंभ मेले में जा रही हूँ. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर शाही स्नान कर विश्वनाथ मंदिर जाऊंगी. इसके बाद मैं अयोध्या जाऊंगी और वहां दान करूंगी. ममता की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

25 साल बाद लौटी भारत

इससे पहले करियर की बुलंदियों पर रहने के दौरान एक विवाद में घिरने की वजह से ममता इंडस्ट्री और यहां तक कि देश भी छोड़ना पड़ा था. ममता अब करीब 25 साल बाद भारत लौट आई हैं और उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version