मुंबई. दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित होटल ट्राइडेंट में एक 60 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला होटल के 27 वीं मंजिल पर स्थित कमरे में ठहरी थी. घटना का खुलासा तब हुआ. जब सुबह के समय होटल के कर्माचारियों ने साफ-सफाई के लिए कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. कई बार प्रयास करने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला तो अनिष्ट की आशंका के तहत होटल कर्मचारियों ने मास्टर की (चाबी) से होटल का दरवाजा खुलवाया. अंदर कमरे में महिला बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली. डॉक्टरी जांच में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ट्राइडेंट होटल में मृत पाई गई महिला की पहचान 60 वर्षीया विनती मेहतानी के रूप में सामने आई है. जिस होटल ट्राइडेंट में उनकी मौत हुई है, वहां आम तौर पर बाहर (देश-विदेश) से मुंबई आनेवाले अधिकारी, नेता, कारोबारी आदि ठहरते हैं. लेकिन विनती, दक्षिण मुंबई के ही पैडर रोड क्षेत्र स्थित चेलाराम हाऊस की निवासी थीं. इसलिए होटल के कमरे में उनके ठहरने और मौत सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
गड़बड़ी की आशंका खारिज
संबंधित होटल प्रशासन से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की टीम ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला बीमार थी. लेकिन उनकी मौत में संदिग्ध जैसा कुछ भी नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है मृत महिला होटल में कब से और क्यों रह रही थी? क्या उसके साथ कोई और भी था? इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके आगे जांच कर रही है.