मुंबई. शक की बीमारी का इलाज आज तक कोई वैद, हकीम या डॉक्टर नहीं कर पाया है. शक की बीमारी से ग्रस्त लोग अपनों का कत्ल करके अपनी बर्बादी का कारण खुद ही बनते हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली से सामने आया है. जहां एक वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने उसी की पत्नी और 8 वर्षीय मासूम बेटे के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया है.
कांदिवली – पूर्व स्थित नरसीपाड़ा निवासी शिवशंकर दत्ता की पत्नी पुष्पा और 8 वर्षीय बेटे शायन की लाश घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकती मिली थी. खुद दत्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को फोन करके दी थी.
पुलिस को नहीं हुआ कहानी पर विश्वास
दत्ता मूलरूप पश्चिम बंगाल का निवासी था. मुंबई में वह टेम्पो चला कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता था. उसने पुलिस को बताया कि सोमवार को जब वह टेंपो चलाकर घर लौटा तो पुष्पा और शायन को घर में फंदे से लटकता देखा. उसका दावा था कि पुष्पा ने बेटे को मारकर फंदे से लटकाया और फिर उसने खुद भी खुदकुशी कर ली. लेकिन पुलिस को उसकी कहानी में पेंच नजर आया. क्योंकि दत्ता पत्नी और बेटे की खुदकुशी की कोई ठोस वजह पुलिस को नहीं बता पाया.

पत्नी के चरित्र पर था शक
समता नगर पुलिस थाने के अधिकारियों को बरगलाने के प्रयास के दौरान दत्ता बार बार बयान बदल रहा था. इसलिए शक के कारण पुलिस अधिकारियों ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो वह टूट गया. उसने बताया कि पुष्पा के नाजायज संबंध होने की जानकारी उसे मिली थी. उसी बात पर उसके और पुष्पा के बीच बीते कुछ दिनों से झगड़ा होता था. ऐसे ही एक झगड़े के दौरान उसने पुष्पा का गला घोंट दिया था. हालांकि की दत्ता को ये नहीं पता था कि पुष्पा का नाजायज संबंध किससे था लेकिन वह सिर्फ शक के कारण पुष्प की चरित्रहीन मान बैठा था.

गिरफ्तारी के डर से बेटे को मारा
दत्ता ने बताया कि तकरार के दौरान उसने गुस्से में नाइलोन की रस्सी से पुष्पा का गला घोंट दिया. पुष्पा की मौत के बाद जब दत्ता का गुस्सा शांत हुआ तो वह डर गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पुष्पा की मौत को खुदकुशी बताकर पुलिस को चकमा देने की योजना बनाई थी. लेकिन लाश को फंदे से लटकाने के दौरान शायन जाग गया. वह पोल न खोल दे इस डर से दत्ता ने उसका भी गला घोंट दिया. बाद में वह चुपचाप दरवाजा बंद करके घर से टेंपो चला गया. ताकि वापस लौट कर पुष्पा और शायन की हत्या को खुदकुशी साबित कर सके.
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस को पुष्पा और शायन के खुदकुशी की खबर सोमवार को दोपहर में मिली थी. लेकिन पुलिस को शक है कि उसने दोनों की हत्या रविवार – सोमवार की रात में ही कर दी थी. अब हत्या के सही समय की जानकारी के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version