पुणे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मैच में बल्लेबाज शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. उल्लेखनीय यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टी 20 सीरीज में शिवम दूबे को पहले भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने पर उन्हें फिर से टीम में एंट्री मिल गई. उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुना लिया. शिवम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में तूफानी फिफ्टी लगाई. उन्होंने 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वही हार्दिक के साथ मिलकर 45 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी कर डाली. जिसकी वजह से ही भारतीय टीम 20 ओवर में 181 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.
संकट में थी टीम
जब शिवम मैदान पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे टीम इंडिया संकट में थी. एक ही ओवर में तीन बल्लेबाज पैवेलियन में लौट गए थे. इंग्लैंड के गेंदबाज साकिब महमूद की उस ओवर में पहले संजू सैमसन उसके बाद तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव आउट होकर वापस लौट चुके थे. इनमें संजू ने सिर्फ एक रन बनाया था जबकि तिलक और कप्तान सूर्या खाता भी नहीं खोल पाए थे. सूर्या के आउट होने पर शिवम मैदान पर उतरे और रिंकू सिंह के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाई. रिंकू के आउट होने पर शिवम ने हार्दिक के साथ धमाल मचा दिया. शिवम ने भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन रहे दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज आदिल राशिद की जमकर खबर ली. उन्होंने खासकर इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version