मुंबई. 10 किन्नरों के सामूहिक खुदकुशी के प्रयास की वजह से मुंबई में सोमवार को हड़कंप मच गया. इस मामले का संबंध गोवंडी से गिरफ्तार की गई कथित ‘गुरु मां’ उर्फ ज्योति किन्नर उर्फ अयान खान से जोड़ा जा रहा है. आरोप है कि अयान की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोग दूसरे किन्नरों को कानूनी कार्रवाई का डर दिखा कर शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. इससे आहत हो कर 10 से 12 किन्नरों ने एसिड और फिनाइल पीकर सामूहिक रूप से खुदकुशी का प्रयास किया है. उक्त सभी किन्नरों का घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अयान एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है और फर्जी दस्तावेजों की मदद से 30 वर्षों से मुंबई में रह रहा था. उसने अपना नाम बदलकर ज्योति रख लिया था और खुद को चमत्कारी शक्तियों का स्वामी बताता था. वह गुरु मां बन कर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहा था. उसके 300 से ज्यादा अनुयायी थे और वह मुंबई में 20 से ज्यादा मकान खरीद चुका है. आरोप है कि वह नकली किन्नर बनाने, जिस्मफरोशी कराने तथा बांग्लादेशियों की मुंबई एमएमआर में घुसपैठ कराता था. वह रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि हासिल करने में भी मदद करता था. इस खुलासे के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो अयान के टोली के सदस्यों और खासकर घुसपैठियों में हड़कंप मच गया है. दूसरी तरफ कुछ लोग इस कार्रवाई की आड में किन्नरों को परेशान करने लगे हैं. खुदकुशी का प्रयास करने वाले किन्नरों का आरोप है कि आरोप है कि बांग्लादेशी किन्नर ज्योति गुरु मां मामले से जुड़े विवाद में कुछ लोग बेवजह किन्नर मां संस्था का नाम घसीट रहे हैं और उन्हें बदनाम करने तथा प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version