मुंबई. महाराष्ट्र के सभी नागरिकों और शिव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किले
यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल हो गए हैं. ऐसी जानकारी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा पोस्ट के जरिए दी.

सीएम फडणवीस ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘महाराष्ट्र सरकार की ओर से हमारे आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज को सादर नमन!!!!
हार्दिक बधाई! मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि समस्त देशवासियों के आराध्य देव, रैयतों के राजा, छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों की शान 12 किलों को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. इसे अब ‘अद्वितीय सार्वभौमिक मूल्य’ के रूप में शामिल किया गया है. इसमें महाराष्ट्र के 11 किले, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, साल्हेर, सिंधुदुर्ग, विजयदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, खंडेरी और तमिलनाडु का एक किला, जिंजी, शामिल हैं.

महाराज ने इन किलों का निर्माण स्वराज्य की स्थापना और उसे बनाए रखने के लिए किया था. दुश्मन की नज़रों से ओझल रहने वाले किलों और द्वारों की माची वास्तुकला मराठा वास्तुकला का एक महत्वपूर्ण और अनूठा हिस्सा है. यह माची वास्तुकला दुनिया के किसी भी किले में देखने को नहीं मिलती. माची वास्तुकला किले की सुरक्षा और युद्ध रणनीति का एक कूटनीतिक रूप से तैयार किया गया हिस्सा है। यही इसका ‘अद्वितीय सार्वभौमिक मूल्य’ है.

इस मुकाम तक पहुँचने में कई लोगों का योगदान रहा

सीएम फडणवीस ने आगे लिखा है कि सबसे पहले, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहूँगा. उनके सहयोग और केंद्र सरकार की सक्रिय भागीदारी का बहुत महत्व है है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और संस्कृति मंत्रालय ने इसमें बहुत मदद की. मैंने व्यक्तिगत रूप से विभिन्न राजदूतों से संपर्क किया. मेरे सहयोगी, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी समय-समय पर मेरा सहयोग किया. मेरे सहयोगी मंत्री आशीष शेलार ने व्यक्तिगत रूप से यूनेस्को के महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने वहाँ एक तकनीकी प्रस्तुति दी. मेरे कार्यालय से अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खड़गे, साथ ही यूनेस्को में भारत के राजदूत विशाल शर्मा और पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय से हेमंत दलवी भी उपस्थित थे. अनेक लोगों ने योगदान दिया और इससे आज का दिन देशभर के शिवभक्तों के लिए आनंद का क्षण बन गया. मैं एक बार फिर महाराष्ट्र के सभी लोगों को बधाई देता हूँ.

॥ छत्रपति शिवाजी महाराज की जय हो॥

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version