आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा है. इनमें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पूरी दुनिया में सनसनी बनकर उभरे हैं. उम्र कम होने की वजह से भले ही वैभव को अंतरराष्ट्रीय मुख्य टीम में जगह नहीं मिल सकी है लेकिन फिर भी वैभव क्रिकेट की जन्मस्थली इंग्लैंड में धमाल मचा रहा है और अपने शानदार खेल से पूरी दुनिया के फैंस का दिल जीत रहा है. इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने यंग लायंस को 231 रन से हराकर शानदार शुरुआत की और इस प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए 5 मैचों की श्रृंखला पर 3/1 से कब्जा जमा लिया है. इसमें विहान मल्होत्रा और वैभव सूर्यवंशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वैभव ने मुकाबले में 52 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 53 गेंदों में शतक बनाया था. चौथे यूथ वनडे मैच में 143 रन की पारी खेलने के बाद वैभव ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य वनडे में दोहरा शतक लगाना है. भारत अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच पांचवां एवं इस श्रृंखला का आखिरी यूथ वनडे मैच 7 जुलाई को न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा.

दिग्गज हुए मुरीद

इंग्लैंड के दिग्गज जोस बटलर ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट का नया सुपरस्टार बताया. उन्होंने वैभव की तुलना युवराज सिंह और ब्रायन लारा से की है. वैभव टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को अपना प्रेरणा श्रोत मानता है. वैभव ने कहा कि शुभमन को बिना किसी दबाव के खेलते हुए देखकर मुझे भी खुलकर खेलने की प्रेरणा मिली.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version