मुंबई. जोगेश्वरी पूर्व के निवासी एड. भाई मिर्लेकर ने 65 वर्ष की उम्र में यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक से एमए “कला संकाय (लोक प्रशासन)” पाठ्यक्रम का अध्ययन किया और मई 2024 में आयोजित परीक्षा में “प्रथम श्रेणी” उत्तीर्ण हुए. इसलिए उन्हें कला प्रभात (लोक प्रशासन) की उपाधि से सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह 24 फरवरी 2025 को नासिक में महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सी. पी. राधाकृष्णन की उपस्थिति में आयोजित किया गया था.
इस उपलक्ष्य में मंगलवार 25 फरवरी, 2025 को उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के महायुति में शामिल शिवसेना (एकनाथ शिंदे) सांसद रवींद्र वायकर ने अधिवक्ता भाई मिर्लेकर को शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ और टोपी भेंट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर
ने मिर्लेकर को बधाई देते हुए भविष्य में पी. एच. डी. की डिग्री हासिल करने के लिए शुभकामना दी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version