मुंबई. शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के 57 वर्षीय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बापुराव देशमुख को एसीबी ने एक स्कूल के ट्रस्टी से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. मजेदार बात यह है कि देशमुख के खिलाफ एसीबी ने उन्हीं के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिवाजी नगर पुलिस थाने की हद में स्थित एक स्कूल को लेकर संचालकों का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त 2024 को विरोधी गेट का ताला तोड़ कर स्कूल में जबरन घुस गए थे. स्कूल के एक ट्रस्टी ने चैरिटी कमिश्नर एवं शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
ढाई लाख रुपए मांगी थी रिश्वत
मामले में कार्रवाई के बदले देशमुख ने स्कूल के ट्रस्टी से 3 लाख रुपए मांगे थे. बाद में देशमुख ढाई लाख रुपए के बदले कार्रवाई को तैयार हो गए थे. ट्रस्टी ने पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपए देने का वादा तो कर दिया था लेकिन हकीकत में रिश्वत देने की उनकी इच्छा नहीं थी. इसलिए ट्रस्टी ने देशमुख की एसीबी में शिकायत कर दी थी. एसीबी ने जाल बिछाकर देशमुख को उन्हीं के पुलिस स्टेशन में रिश्वत के एक लाख रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया.

इज्जत और रुतबा गंवाया
देशमुख फर्स्ट ग्रेड के अधिकारी थे. लगभग एक साल बाद उन्हें सेवानिवृत होना था. लेकिन इस रिश्वतखोरी के मामले की वजह से उन्होंने अपना सम्मान और रुतबा गंवा दिया है. अब एसीबी उनकी पूरी जांच में जुट गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version