मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में बेरहमी से हत्या कर दी गई. हुमा के चचेरे भाई आसिफ पर हलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया था. हमले में बुरी तरह से घायल आसिफ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
बीते गुरुवार की रात घटित हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में रहनेवाले आसिफ की वाहन पार्किंग को लेकर पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय उज्ज्वल और 18 वर्षीय गौतम के साथ कहासुनी हो गई थी. आसिफ ने उन दोनों को स्कूटी ठीक से पार्क करने को कहा था. इसके बाद उज्ज्वल और गौतम, आसिफ से बहस करने लगे. उनके बीच की बहस कुछ ही देर में बढ़कर हाथापाई में तब्दील हो गई. हमलावर उज्ज्वल और गौतम धारदार शस्त्रों से लैस थे. हाथपाई के दौरान आसिफ जमीन पर गिर गया. उसी दौरान दोनों ने उन पर अपने पास मौजूद शस्त्रों से लगातार वार करने लगे. शोर सुन कर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन इससे पहले उज्ज्वल और गौतम ने आसिफ को बुरी तरह से घायल कर दिया था.
आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
आसिफ की पत्नी शहनाज के बयान तथा पिता इलयास कुरैशी की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1/3(5) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और कुछ ही देर की छापेमारी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version