मुंबई. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने तेज गर्मी के दौरान बिजली का समझदारी से इस्तेमाल करने की सलाह दी. इससे उपभोक्ताओं का पैसा बचेगा और यह पर्यावरण के लिए भी हितकारी सिद्ध होगा.
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे झुलसाने वाली गर्मियों के दौरान बिजली की खपत का ध्यान रखकर ठंडक पाएं. ठंडक देने वाले उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल से बिजली के बिल बढ़ सकते हैं, क्योंकि तेज गर्मी के दौरान बिजली की खपत बढ़ जाती है और ग्राहक ज्यादा टैरिफ वाले स्लैब्स में पहुंच जाते हैं. इसका बिजली के बिलों पर बड़ा असर होता है. इसलिए अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की ओर से उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे न्यायसंगत तरीके से बिजली का इस्तेमाल करें और खर्च को नियंत्रण में रखने के लिए ऊर्जा बचाने वाली आदतें अपनाएं. छोटे, लेकिन लगातार किए जाने वाले बदलाव लंबी अवधि में बड़ी बचत करवा सकते हैं और यह अधिक संवहनीय जीवनशैली में सहयोग भी देंगे.
उपभोक्ताओं को दिए विशेष सुझाव
एयर कंडीशनिंग के इस्तेमाल को सही रखना: अपने एसी को सामान्य तापमान (लगभग 24°C) पर रखें और ठंडक के लिए सीलिंग फैंस का इस्तेमाल करें. किसी जगह में लोगों की तादाद के आधार पर इस्तेमाल को सही रखने के लिए ऊर्जा बचाने वाले मॉडल्स या प्रोग्रामेबल थर्मोस्टेट्स लें.
प्राकृतिक वेंटिलेशन को बढ़ाएं: सुबह और शाम के वक्त अपने फायदे के लिये कूलर का इस्तेमाल करें और खिड़कियां खुली रखें, क्योंकि उनसे क्रॉस-वेंटिलेशन होगा. सीधी धूप को आने से रोकने लिए दिन के सबसे गर्म वक्त में पर्दे चढ़ाकर रखें.
ऊर्जा बचाने वाले उपकरण चुनें: ऐसे उपकरण लें, जिनकी एनर्जी स्टार रेटिंग ज्यादा हो, ताकि बिजली की खपत कम हो सके. ऑफ-पीक आवर्स के दौरान वाशिंग मशीनों और डिशवाशर्स का इस्तेमाल करें, ताकि कुल मिलाकर बिजली की खपत कम रहे.
इस्तेमाल में नहीं होने पर इलेक्ट्रॉनिक्स को अनप्लग करें: कई उपकरण बंद होने पर भी बिजली खींचते हैं और इसे ‘’फैंटम’’ एनर्जी कंजम्पशन कहा जाता है. इस्तेमाल में न होने पर चार्जर्स और उपकरणों के प्लग निकाल दें या बिल्ट-इन स्विचेस के साथ पावर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें, ताकि एक ही बार में कई उपकरणों को डिसकनेक्ट किया जा सके.
उपकरणों का नियमित रख-रखाव: एयर कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर और दूसरे उपकरणों के रख-रखाव से सुनिश्चित करें कि उनका प्रदर्शन एवं क्षमता उचित बनी रहे एयर फिल्टर्स को नियमित रूप से साफ करें या बदलें और जरूरत होने पर पेशेवर सर्विसिंग कराएं.
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘’तेज गर्मी के महीनों में बिजली की खपत को असरदार तरीके से नियंत्रित कर बिल कम किये जा सकते हैं और पर्यावरण पर प्रभाव भी। रोजाना की आदतों में छोटे-छोटे बदलावों से बड़ी बचत हो सकती है और जीवन जीने का तरीका अधिक संवहनीय हो जाएगा.
एक नजर में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी:
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड(एईएमएल), विविधतापूर्ण अदाणी ग्रुप का हिस्सा और विद्युत उत्पादन, संवहन एवं रिटेल विद्युत वितरण का एकीकृत व्यवसाय है. एईएमएल भारत में सबसे बड़े और सबसे दक्ष विद्युत वितरण नेटवर्क का स्वामित्व एवं परिचालन करता है. एईएमएल 99.99% विश्वसनीयता के साथ मुंबई और इसके उपनगरों में 2,000 मेगावाट बिजली की मांग पूरी करने के लिए 400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले 3 मिलियन उपभोक्ताओं को सेवायें देता है जोकि देश में सर्वोच्च है. उन्नत प्रौद्योगिकी की सहायता से एईएमएल उत्कृष्ट ग्राहक सेवाएं प्रदान करता है.