मुंबई. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने आज अदाणी फाउंडेशन के साथ मिलकर अपनी ‘स्वतेजा मार्ट आउटरीच मॉडल महा मेला’ की जबरदस्त सफलता की घोषणा की. इसका आयोजन 21 सितंबर से 28 सितंबर, 2025 तक किया गया था. यह पहल ‘स्वाभिमान’ प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जोकि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी, अदाणी फाउंडेशन, एमएवीआईएम (महिला आर्थिक विकास महामंडल) और बीएमसी के संयुक्त प्रयास में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है. इस महा मेला ने उद्यमी स्वयं सहायता समूहों (ईएसएचजी) की महिलाओं को एक मजबूत मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने अपने हस्तनिर्मित और घरेलू उत्पादों को अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के कार्यालयों और सरकारी संस्थानों में प्रदर्शित किया और बेचा.
एक सप्ताह के इस आयोजन में शानदार परिणाम सामने आए, जिसमें कुल 2,70,000 रुपए की बिक्री हुई. यह बिक्री अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के कार्यालयों, मंत्रालय, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और T2 (मुंबई एयरपोर्ट) जैसे कई स्थानों पर हुई. इस सफलता ने न केवल भाग लेने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित किया.
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने कहा, “स्वतेजा मार्ट हमारी समुदाय विकास की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमारे ‘स्वाभिमान’ प्रोजेक्ट के माध्यम से, हम केवल बाजार उपलब्ध नहीं करा रहे हैं; हम एक ऐसा सिस्टम बना रहे हैं, जो वंचित समुदायों की महिलाओं में उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता और स्वावलंबन को बढ़ावा देता है. हम मानते हैं कि यह पहल उनकी आजीविका को काफी मजबूत करेगी और उनके समग्र कल्याण में योगदान देगी.”
सशक्तिकरण और आर्थिक विकास का मंच
स्वतेजा मार्ट पहल ने 4,500 से अधिक महिला उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच मुहैया कराया है, जो उद्यमी स्वयं-सहायता समूहों (ईएसएचजी) का हिस्सा हैं. मार्ट में 20 स्टॉल हैं, जहां पारंपरिक हस्तशिल्प, जैविक और घरेलू सामान जैसे कई तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं. इस प्रोजेक्ट में एक क्लाउड किचन भी है, जो खाना बनाने के इच्छुक उद्यमियों को पेशेवर रसोई सुविधा देता है। उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, 60 से ज्यादा ईएसएचजी सदस्यों को भारतीय होटल प्रबंधन (आईएचएम) और खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से खाना बनाने, साफ-सफाई और सुरक्षा का गहन प्रशिक्षण दिया गया है.
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन की प्रमुख महिला सशक्तिकरण और आजीविका सृजन पहल ‘स्वाभिमान’ प्रोजेक्ट ने अपनी शुरुआत से ही महत्वपूर्ण प्रगति की है. यह कार्यक्रम मलाड-मालवणी, मीरा रोड और भायंदर के वंचित समुदायों की महिलाओं को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) प्रदान करता है, जिसमें प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, व्यवसाय योजना विकास और कौशल उन्नयन (अपस्किलिंग) के अवसर शामिल हैं. अब तक, प्रोजेक्ट ने 171 महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 4,81,84,000 रुपये का ऋण लिंकेज सुविधाजनक बनाया है, जिससे 1224 ESHG सदस्यों को लाभ पहुंचा है. वहीं, 500 से अधिक महिलाओं के पास अब अपना खुद का व्यवसाय है, और प्रतिभागियों की औसत आय में 29% की वृद्धि हुई है.
अदाणी फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कार्यक्रम के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘1996 से, अदाणी फाउंडेशन भारत में सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित है, जो लोगों और समुदायों को बेहतर जीवन देता है. ‘स्वाभिमान’ प्रोजेक्ट इसका एक उदाहरण है, जो लोगों को जरूरी कौशल, संसाधन और सहायता देता है ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और उसे बढ़ा सकें. स्वतेजा मार्ट इस प्रयास का नतीजा है, जो महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनने और आत्मनिर्भर व्यवसाय शुरू करने का रास्ता दिखाता है. अदाणी फाउंडेशन इस पहल की सफलता में योगदान देने वाली सभी टीमों, सदस्यों और भागीदारों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है.
अदाणी फाउंडेशन के विषय में
अदाणी फाउंडेशन, अदाणी ग्रुप की सामुदायिक सहयोग एवं जुड़ाव इकाई, भारत में स्थायी परिणाम हासिल करने के लिए उल्लेखनीय सामाजिक निवेश करने के लिए समर्पित है. 1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थायित्वपूर्ण आजीविका, कौशल विकास एवं सामुदायिक अवसंरचना पर ध्यान केन्द्रित करता है. राष्ट्रीय प्राथमिकताओं एवं वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर आधारित अपनी रणनीतियों के मुताबिक, फाउंडेशन सस्टेनेबिलिटी पर अपने अभिनव दृष्टिकोण एवं फोकस के लिए विख्यात है. इससे अदाणी ग्रुप के व्यावसायों एवं इसके आसपास रहने वाले समुदायों की सेहत एवं संपन्नता में योगदान मिलता है. फिलहाल फाउंडेशन 19 राज्यों में 5,753 गांवों में परिचालन कर रहा है और इसने 7.3 मिलियन लोगों की जिंदगी को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है.
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के विषय में
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड विविधतापूर्ण अदाणी ग्रुप का हिस्सा और पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन तथा रिटेल विद्युत वितरण का एकीकृत व्यवसाय है. एईएमएल भारत में सबसे बड़े और सबसे क्षमतावान विद्युत वितरण नेटवर्क का स्वामी और परिचालक है. एईएमएल मुंबई और उसके उपनगरों के 400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले 3 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करता है. वह बिजली की लगभग 2000 मेगावाट की मांग 99.99% विश्वसनीयता के साथ पूरी करता है, यह विश्वसनीयता देश की उच्चतम में से एक है. एईएमएल उन्नत टेक्नोलॉजी की सहायता से बेहतरीन कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करता है.