मुंबई. मानसून सत्र के समापन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विधानभवन में शुक्रवार को मुलाकात की थी. तो वहीं शनिवार की शाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के विधायक आदित्य ठाकरे की मुख्यमंत्री फडणवीस से बांद्रा- पूर्व बीकेसी स्थित सोफिटेल होटल में मुलाकात हुई. फडणवीस से ठाकरे परिवार की लगातार बढ़ती मुलाकातों से महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरणों की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं. बताया जा रहा है कि सोफिटेल होटल में सीएम और आदित्य के बीच करीब 1 घंटे तक चर्चा चली. मुख्यमंत्री देवेंद्र और ठाकरे परिवार के बीच मुलाकातों का दौर और घनिष्ठता बढ़ना महायुति सरकार में नए समीकरणों के बनने बिगड़ने के संकेत मानी जा रही है.
अलग अलग पहुंचे थे सीएम और आदित्य
सीएम और आदित्य की मुलाकात के बाद नई सियासी खिचड़ी की अटकलों की वजह ये है कि दोनों दो अलग कार्यक्रमों के बहाने सोफिटेल होटल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि आदित्य पहले होटल पहुंचे थे. इसके करीब एक घंटे बाद सीएम देवेंद्र भी वहां पहुंच गए. होटल में ये दोनों नेता करीब 4.30 घंटे रहें. इस दौरान उनके बीच करीब 1 घंटा गुप्त चर्चा भी हुई. दोनों नेताओं ने सोफिटेल होटल के कैफेटेरिया क्षेत्र में मुलाकात की. इस दौरान इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी. किसी को भी उस क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी. इस मीटिंग के एजेंडे के बारे में कोई खुलासा तो नहीं हो सका लेकिन ठाकरे परिवार और फडणवीस के रिश्तों में सुधार से कई अन्य लोगों की धड़कने जरूर बढ़ने लगी हैं.
उद्धव को मिला बीजेपी का ऑफर
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने पिछले दिनों एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि हम उद्धव ठाकरे को भी साथ में ले सकते हैं. इसके बाद यूबीटी नेता अंबादास दानवे के विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित बिदाई समारोह में सीएम फडणवीस ने उद्धव को साथ आने का खुला ऑफर दिया था. इसके अगले दिन सत्र के दौरान उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री ने मुलाकात की. इस बार दोनों के बीच चर्चा के बाद अब आदित्य ठाकरे और फडणवीस के एक ही होटल में एक साथ आने की वजह से राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version