विश्व पटल पर अपनी खूबसूरती का लोहा मनवा चुकी मिस वर्ल्ड एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपनी दमदार अभिनय क्षमता के साथ-साथ अपनी बुद्धिमत्ता के लिए भी दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. 1997 में फिल्म ‘प्यार हो गया’ से बॉलीवुड करियर शुरू करनेवाली ऐश वैसे तो इन दिनों रुपहले पर्दे पर ज्यादा नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन लोगों में उनका जलवा आज भी बरकरार है. ऐसा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय ‘द ओप्रा विन्फ्रे शो’ के दौरान देखने को मिला. जहां भारतीय संस्कृत का हवाला देते हुए ऐश ने अपनी बात से सभी का दिल जीत लिया.
‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ के रूप में मशहूर ऐश्वर्या ने शो में शादी से पहले सेक्स के सवाल के जवाब में भारतीय संस्कृति का संदर्भ देते हुए कहा कि ये सही नहीं है. भारतीय फिल्मों में प्रेम प्रलाप का खुलकर प्रदर्शन क्यों नही किया जाता, के जवाब में ऐश ने कहा कि प्यार एक निजी भावना है. इसके खुले प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है, यही भारतीय संस्कृति है.

अलग हैं ऐश
इन दिनों जब लोग कॉमेडी के नाम पर गाली, अश्लिलता और फूहड़ता बेच कर पैसा कमाने का प्रयास कर रहे हैं. उसी दौरान ऐश की बात से खुद साक्षात्कर लेने वाली ओप्रा विन्फ्रे चौंक गईं. लेकिन हर हिंदुस्तानी ऐश की सराहना करने को मजबूर हो गया है.

पारिवारिक संबंधों पर खुलकर बोलीं
ऐश्वर्या ने आगे कहा कि भारतीय अपने परिवार को बहुत महत्व देते हैं. भारतीय संस्कृति में परिवार के साथ रहने और साथी की भावनाओं को समझने को महत्व दिया गया है. ऐश्वर्या ने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपने वैवाहिक जीवन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन बहुत सुंदर है और हम एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version