टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला गुरुवार को जीत लिया. बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा. मैच में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के लाडले गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. लेकिन इस मामले में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी अक्षर पटेल अनलकी साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा की गलती के कारण अक्षर, हैट्रिक लेने का मौका चूक गए.
मैच में अर्शदीप पर हर्षित को तरजीह दी गई थी. इस वजह से दर्शक हर्षित के खिलाफ तब तक हूटिंग करते रहे, जब तक उन्हें विकेट नहीं मिली थी. हूटिंग से विचलित हुए बिना हर्षित अपने खेल से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

तीनों प्रारूप में तीन-तीन विकेट

हर्षित राणा भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में डेब्यू करते हुए तीन या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच में 3 विकेट झटक कर इतिहास रचा था . 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू करते हुए 48 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे. उसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्हें मैच के बीच में टी 20 इंटर नेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. पुणे में खेले गए उस मैच में उन्होंने 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे. वनडे में भी उनकी धारदार गेंदबाजी देखने को मिली जब नागपुर में वनडे डेब्यू करते हुए वह तीन सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए . और अब हर्षित ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ये कारनामा कर दिखाया.

आईसीसी टूर्नामेंट के पहले ओवर में विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा अपने पहले स्पेल में काफी महंगे साबित हो रहे थे. दूसरे और तीसरे स्पेल में वापसी करके वह सफलता हासिल कर रहे थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में हर्षित को पहले ही ओवर में विकेट मिल गया. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया. शांतो ने गेंद को ड्राइव किया और शॉर्टिस कवर पॉइंट पर विराट कोहली ने गेंद को लपक लिया. इसके बाद हर्षित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और शमी का अच्छा साथ देते हुए बांग्लादेश की पारी निपटाने में अहम भूमिका निभाई .

अक्षर अनलकी

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े मुकाबलों में हैट्रिक बहुत ही महत्व रखती है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की गलती के कारण अक्षर हैट्रिक से चूक गए. मैच के आठवें ओवर में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के पास हैट्रिक का मौका था. उन्होंने उस ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन और तीसरी गेंद पर मुशफीकुर रहीम को आउट किया. लेकिन चौथी गेंद पर स्लिप में गया जाकिर अली का आसान कैच रोहित नहीं पकड़ पाए.

रोहित और टीम इंडिया को फटका

रोहित द्वारा हलवा कैच छूटने की वजह से अक्षर हैट्रिक और रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. इसके लिए रोहित को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल होना पड़ा. तो वहीं रोहित के साथ साथ हार्दिक पांड्या की गलती के कारण टीम इंडिया को 154 रनों का जुर्माना लग गया. दरअसल मैच के दौरान जब रोहित ने जाकिर अली का कैच छोड़ा तब बांग्ला देश का स्कोर महज 35 रन था और आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन उस जीवनदान के बाद जाकिर और तौहीद हृदय सम्भल कर खेलने लगे. पारी के 20वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने रोहिल वाली गलती दोहराई. कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर तौहीद ने सीधे मिड ऑफ की ओर शॉट खेल दिया. मगर वहां मौजूद हार्दिक ने हाथ में आया सीधा कैच गिरा दिया. तौहीद उस वक्त सिर्फ 23 रन पर थे, जबकि बांग्लादेश का स्कोर 78 रन ही था. बाद ने जाकिर और तौहीद ने 154 रन जोड़ दिए और बांग्लादेश का स्कोर 228 तक पहुंच गया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version