मुंबई. ठाणे जिले के अंबरनाथ में मिली सर कटी लाश की गुत्थी ठाणे ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. मृतक की पहचान 29 वर्षीय फैसल मोहम्मद गौरी अंसारी के रूप में सामने आई है, जो कि ठाणे जिले के कल्याण क्षेत्र का निवासी था. पुलिस ने इस मामले में फैसल के सौतेले भाई को गिरफ्तार किया है.
29 मई को अंबरनाथ के नालंबी गांव स्थित तीन झाड़ी इलाके में एक सर कटी लाश मिली थी. बेरहमी से कत्ल करने के बाद सर रहित शव को झाड़ियों में फेंका गया था. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची कल्याण तालुका पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल भेजा था. कल्याण तालुका पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम ने मीडिया को बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून मिश्रित मिट्टी के अलावा कुछ अन्य सैंपल जांच के लिए लिए थे तथा पुलिस ने अज्ञात कातिल के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी.
सीसीटीवी से मिला सुराग
कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक की शिनाख्त जरूरी थी. इसके लिए पुलिस ने कपड़ों की मदद से मृतक की शिनाख्त के लिए कल्याण, अंबरनाथ और आसपास के पुलिस थानों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई. स्थानीय मीडिया कर्मियों की मदद और सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए भी जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी. इस दौरान पुलिस की एक टीम तकनीकी साक्ष्यों, मसलन सीसीटीवी फुटेज और घटना स्थल का डम डाटा खंगालने में जुटी थी. करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को चिन्हित किया. उक्त कार की जांच करते हुए पुलिस 25 वर्षीय सलमान तक पहुंच गई, जो कि टिटवाला में रहता था.
आरोपी ने कबूला गुनाह
सलमान का पूरा नाम (सलमान मोहम्मद गौरी अंसारी) सुनकर पुलिस को आधा माजरा समझ में आ गया. सलमान ने अपना गुनाह छिपाने के लिए पूरी सतर्कता बरती थी. लेकिन जब पुलिस उस तक पहुंच गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. सलमान ने बताया कि मृतक फैसल उसका सौतेला भाई था. वह कल्याण में अकेला रहता था. लेकिन पिता संपत्ति में हिस्से को लेकर वह सलमान और अन्य परिजनों से आए दिन झगड़ा करता था. इससे तंग आकर सलमान ने फैसल को कत्ल करने का निर्णय ले लिया. उसने फैसल को बात करने के बहाने टिटवाला बुलाया और एक वीरान जगह पर ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को काफी दूर अंबरनाथ ले जाकर फेंक दिया था. सलमान ने कत्ल के लिए तेज धारदार चाकू और लाश को ठिकाने लगाने के लिए जरूरी सामान पहले ही कर रखा था. योजना के तहत उसने कत्ल के बाद फैसल का सर तन से अलग कर दिया. ताकि लाश मिले भी तो उसकी शिनाख्त न हो सके.
पुलिस को है कटे सर की तलाश
पुलिस ने फैसल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है. कोर्ट ने कत्ल के आरोपी सलमान को 23 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है और अब पुलिस फैसल के कटे सर की तलाश कर रही है. सलमान ने कटा सर नासिक में फेंकने की बात पुलिस को बताई है.