मुंबई. जल्द अमीर बनने की चाह में एक युवा ऑटो रिक्शा चालक ने एक भवन निर्माता के 7 वर्षीय बच्चे को अगवा कर लिया. लेकिन शॉर्टकट से अमीर बनने का यह प्रयास विफल हुआ और आरोपी ऑटो रिक्शा चालक अपने भाई व दो किशोर सहयोगियों के साथ सलाखों के पीछे पहुंच गया. घटना मुंबई से सटे ठाणे जिले के डोंबिवली क्षेत्र की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, डोंबिवली में भवन निर्माता महेश भोईर के 7 वर्षीय बेटे को शुक्रवार को कुछ लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वह रोज की तरह ऑटो रिक्शा में स्कूल गया था. 9 बजे आए फिरौती के एक फोन कॉल से महेश को बच्चे के अपहरण की जानकारी मिली थी. डोंबिवली – पूर्व स्थित रिजेंसी अनंतम नामक इमारत में रहने वाली महेश भोईर की पत्नी कोमल ने मानपाड़ा पुलिस थाने में बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.
ऑटो रिक्शा चालक से मिला सुराग
कल्याण परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे के अनुसार, 25 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक वीरेन पाटिल प्रतिदिन अपने ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 07 डीक्यू 9888 में बच्चे को सुबह स्कूल छोड़ने जाता था. लेकिन वारदात वाली सुबह 7.30 बजे वीरेन का भाई बच्चे को स्कूल ले जाने के लिए ऑटो लेकर आया था. बाद में 9 बजे महेश से बच्चे की रिहाई के बदले 2 करोड़ रुपए फिरौती के रूप में मांगे गए थे. अपहर्ताओं ने पैसे नहीं देने व पुलिस में शिकायत करने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन ऑटो रिक्शा में जाने वाले बच्चे के पिता से दो करोड़ रुपए की मांग कोई परिचित ही कर सकता है. उस पर वीरेन का वारदात वाले दिन नहीं आना तथा बच्चे के पिता की माली हालत और मोबाइल नंबर की जानकारी वीरेन को थी. इस आधार पर वीरेन को पहला संदिग्ध मानकर पुलिस ने जांच शुरू की. डीसीओ झेंडे ने मानपाड़ा और आसपास पुलिस थानों के तेज तर्रार अधिकारियों की 5 टीमों का गठन किया था.

साढ़े तीन घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
मानपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कदंबने, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र चोपड़े, एपीआई संपत फडोले, महेश रालेभात कलगोंडा पाटिल, हेमंत ढोले व स्वाति जगतप की टीम पूरी सरगर्मी से वीरेन और उसके भाई की तलाश कर रही थी. दूसरी तरफ वीरेन का भाई बच्चे को वीरेन के पास पहुंचाने के बाद रोज को तरह शेयरिंग ऑटो रिक्शा चलाने के लिए स्टैंड पर पहुंच गया. पुलिस ने वहीं से उसे दबोचा और उसकी निशानदेही पर लगभग साढ़े 3 घंटे में बच्चे को शाहपुर इलाके से मुक्त कराकर घटना का पटाक्षेप कर दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version