मुंबई. बांद्रा पूर्व स्थित खेरवाड़ी इलाके में शुक्रवार की रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां दोपहिया वाहन (स्कूटर) को लगी तेज रफ्तार कार की टक्कर की वजह से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, संदेश बेलकर नामक युवक शुक्रवार को भोर के समय अपने तीन दोस्तों के साथ अंधेरी से बांद्रा की तरफ खाना खाने जा रहा था. बताया जा रहा है कि रास्ते में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर बांद्रा-पूर्व स्थित खेरवाड़ी जंक्शन के पास रफ्तार अधिक होने के कारण संदेश का कार से नियंत्रण छूट गया. इससे कार पलटने के बाद घिसटती हुई डिवाइडर से टकरा गई. उस दौरान वहां से गुजर रहा एक स्कूटर भी कार की चपेट में आ गया. इस हादसे में स्कूटर पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खेरवाड़ी पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में जान गंवानेवाले युवक डिलीवरी बॉय का काम करते थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version