मुंबई. बांद्रा-पश्चिम स्थित पॉश और सुरक्षित इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना का सनसनीखेज मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है. इसी दौरान बांद्रा-पश्चिम में ही एक वृद्धा की हत्या कर दी गई. चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर द्वारा सैफ पर जानलेवा हमला किया था. इसी तर्ज पर चोर द्वारा वृद्धा की हत्या की वारदात को भी अंजाम दिए जाने का खुलासा पुलिसिया जांच में हुआ है. इसकी वजह लोग चोरों के बुलंद हौसले और सरकार के अस्तित्व व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं.
बांद्रा-पश्चिम के रिक्लेमेशन क्षेत्र में रहनेवाली 64 वर्षीया वृद्धा की हत्या उन्हीं के घर में करीब तीन से चार दिन पहले कर दी गई थी. महिला के हाथ-पांव बांध कर गला रेता गया था. उसके सिर और शरीर पर तेज धारदार शस्त्र से वार के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में एक 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चोरी के इरादे से घर में घुसे आरोपी ने पहले सिर पर अचानक प्रहार करके वृद्धा को जमीन पर गिरा दिया बाद में घर में रखे गहने और नकदी समेट कर फरार हो गया. लेकिन घर से निकलने से पहले उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया था.
ऐसे हुआ खुलासा
रिक्लेमेशन क्षेत्र अंतर्गत एचआईजी कॉलोनी स्थित कांचन को-ऑपरेटिव सोसायटी के निवासियों ने पुलिस को इमारत के एक फ्लैट से तेज बदबू आने की शिकायत की थी. सोमवार की रात 10 बजे मिली शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फ्लैट का दरवाजा खुलवाया. अदर का नजारा देख कर सभी सन्न रह गए थे. क्योंकि फ्लैट के अंदर फ्लैट में रहनेवाली 64 वर्षीया रेखा खोंडे की लाश पड़ी थी. रेखा का कत्ल किया गया था लेकिन उनके जिस्म से निकला खून सूख गया था तथा लाश सड़ने लगी थी. इसलिए पुलिस का अनुमान है कि वृद्धा की हत्या 5 फरवरी से 10 फरवरी के बीच की गई होगी. पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची वृद्धा की बेटी के बयान के आधार पर चोरी के इरादे से हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की.
दो घंटे में दबोचा गया आरोपी
मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त परमजीत सिंह दाहिया ने जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेडाम के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मराठे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम में शामिल बांद्रा पुलिस के पीआई बालाजी भांगे, एपीआई विजय आचरेकर, बजरंग जगताप, सांताक्रुज पुलिस थाने के एपीआई तुषार सावंत एवं अंबोली पुलिस थाने के पीएसआई फुंदे आदि तेजतर्रार अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक इमारत व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से वारदात को अंजाम देनेवाले शारीफ अली शमशेर अली शेख को दो घंटे से भी कम समय में दबोच लिया. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने तीन दिन पहले वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन उसके बयान की पुष्टि के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही ये भी जांच रही है कि क्या आरोपी वृद्धा को पहले से जानता था, उसने वृद्धा को शिकार बनाने के लिए कैसे चुना? वह वृद्धा के घर में कैसे घुसा? तथा क्या वह पहले भी किसी वारदात में शामिल रहा है?

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version