मुंबई. सोमवार को बरसाती बाढ़ के कारण उफान मारती मीठी नदी में नहाने का लालच की वजह से बांद्रा – पूर्व स्थित वाल्मीकि नगर इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय युवक की जिंदगी दांव पर लग गई है. बताया जा रहा है कि बीकेसी, के वाल्मीकि नगर स्थित कनकिया पैलेस बिल्डिंग के पास मीठी नदी पर बने ब्रिज से वरदान आनंद जंजोतार नामक युवक पानी में नहाने के लिए कूदा था. लेकिन तेज बहाव की वजह से वह पानी में बह गया. स्थानीय नागरिकों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची बीकेसी पुलिस और बीकेसी दमकल केंद्र के दमकल कर्मियों की टीम सोमवार को देर शाम तक वरदान को ढूंढने का प्रयास करती रही. अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि भारी बारिश से जल स्तर बढ़ा होने की वजह से वह दूर खाड़ी क्षेत्र में बह गया होगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version