मुंबई. नवी मुंबई के उल्वे इलाके में हुई 42 वर्षीय कैब चालक की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. घर में शरण लेने वाली युवती और उसके प्रेमी ने हथौड़े से वार करके कैब चालक को मौत के घाट उतारा था. इस हत्याकांड के बाद फरार प्रेमी जोड़े को परिजनों द्वारा पुलिस के समक्ष पेश किए जाने के बाद इस कत्ल की कहानी सामने आई ही.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले नवी मुंबई के उल्वे इलाके में एक कैब चालक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. मृतक की पहचान संजय पांडे के रूप में सामने आई थी, जो कि अविवाहित था. मामले में अब पता चला है कि करीब महीने भर पहले एक 19 वर्षीया युवती संजय की कैब (किराए की कार) में सवार हुई थी. रास्ते में युवती ने बताया कि उसका नाम सपना सिंह (काल्पनिक नाम) है और वह बेसहारा है. उसने ये भी बताया कि उसके पास मुंबई में रहने के लिए कोई जगह नहीं है तथा उसे नौकरी की भी तलाश है.
सोशल मीडिया में मिला प्रेमी
बताया जा रहा है कि संजय को सपना पसंद आ गई थी. इसलिए उसने उसे अपने घर में शरण दे दी और नौकरी भी लगवा दिया था. सपना करीब महीने भर संजय के घर में रही इस दौरान उसकी सोशल मीडिया पर 21 वर्षीय विशाल शिंदे से दोस्ती हो गई और बात जिस्मानी संबंधों तक पहुंच गई. संजय की गैरमौजूदगी में सपना से मिलने विशाल घर आने लगा. संजय की इसका पता तब चला जब सपना अचानक विशाल से मिलने नासिक चली गई.
संजय ने बनाया था अंतरंग पलों का वीडियो
खुद को ठगा महसूस कर रहे संजय ने सपना को सबक सिखाने का निर्णय लिया. 31 मार्च को वह सपना के साथ विशाल को भी बहलाफुसला नवी मुंबई स्थित अपने घर ले आया. 1 अप्रैल को उसने सपना और विशाल की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया. फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह सपना से शारीरिक सुख की मांग करने लगा. जिसके बाद सपना और विशाल ने हथौड़े से प्रहार करके संजय को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था.
परिजनों ने कराया समर्पण
वारदात के बाद विशाल और सपना मौके से फरार हो गए. वे लोग भागकर पहले पुणे पहुंचे थे. लेकिन वहां उनका एक छोटा एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद विशाल ने सपना के साथ नासिक के संगमेश्वर स्थित अपने घर जाने का निर्णय लिया. संगमेश्वर पहुंचने पर विशाल ने पूरी घटना की जानकारी अपने पिता को दे दी. जिसके बाद पिता ने विशाल और सपना को समझाया और संगमेश्वर पुलिस थाने ले जाकर समर्पण करवा दिया. संगमेश्वर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद नवी मुंबई पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.