हाजी अली में 1200 क्षमता वाली पार्किंग सुविधा स्थापित करें
नाले सफाई कार्य में एआई तकनीक का उपयोग करें
प्रस्तावित परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया एक महीने में पूरी करें
मुंबई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा संचालित लगभग 1.41 लाख करोड़ रुपए की चल रही और 25,000 करोड़ रुपए की प्रस्तावित बुनियादी ढांचा एवं अन्य सुविधाओं की परियोजनाओं की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को समीक्षा की. इस दौरान, उन्होंने नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाले सफाई कार्यों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक के उपयोग के निर्देश दिए. विधान भवन में हुई इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नगर विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल भी उपस्थित थे.
वर्तमान में महानगरपालिका (मनपा) के तहत बुनियादी ढांचा, जल आपूर्ति, मल-निकासी, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़ी कुल 1,41,356 करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं. इसमें लगभग 700 किमी सड़कों के कॉंक्रीटीकरण कार्य, वर्सोवा से भायंदर समुद्री तटीय मार्ग (कोस्टल रोड), गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, गोखले पुल, विक्रोली पुल, कर्नाक पुल, सायन पुल, बेलासिस पुल, महालक्ष्मी पुल, मढ़-वर्सोवा पुल सहित अन्य पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं. इसके अलावा दहिसर, पोइसर, ओशिवरा नदी पुनर्जीवन एवं मिठी नदी स्वच्छता परियोजना, जल आपूर्ति परियोजनाएं और मल-निकासी से जुड़ी वर्सोवा, मालाड, भांडुप, घाटकोपर में मलजल पंपिंग स्टेशन, वर्सोवा सीवेज टनल, मिठी नदी पैकेज मलजल टनल और अन्य सात मल-निकासी परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य प्रमुख परियोजनाओं पर भी दिए निर्देश
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तहत, सायन, केईएम, नायर अस्पतालों के पुनर्विकास एवं नए अस्पतालों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई. साथ ही, दहिसर पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर ऑक्ट्रॉय नाका एवं मानखुर्द में पार्किंग और व्यावसायिक केंद्रों की स्थापना पर भी चर्चा की गई.
हाजी अली में 1200 वाहन क्षमता की पार्किंग सुविधा बनेगी: मुख्यमंत्री
छत्रपति संभाजी महाराज समुद्री तटीय मार्ग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके चलते, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मार्ग के समीप हाजी अली में 1200 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग सुविधा स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए काम की गति बढ़ाई जाए और प्रस्तावित परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया एक महीने में पूरी की जाए. मुंबई में भविष्य में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गारगाई परियोजना महत्वपूर्ण होगी, जिसके लिए पुनर्वास प्रक्रिया और अन्य कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश भी दिए गए.
खड्ढा मुक्त मुंबई के लिए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाएं: एकनाथ शिंदे
वर्तमान में मनपा द्वारा 700 किमी सड़कों का सीमेंट-कांक्रीटीकरण किया जा रहा है. इन कार्यों के पूरा होने के बाद, मुंबई की कुल 2,000 किमी सड़कों में से 80% सड़कें सीमेंट-कंक्रीट की होंगी, जिससे मुंबई की सड़कें लगभग गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्देश दिया कि यह कार्य तेजी से पूरा किया जाए और मानसून के दौरान नागरिकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती जाए. साथ ही, समुद्री तटीय मार्ग पर हैलीपैड बनाने की संभावना पर भी विचार करने का सुझाव दिया गया.
ये मान्यवर भी रहे मौजूद
बैठक में BMC आयुक्त भूषण गगराणी, नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव असीम गुप्ता, राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश कुमार, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिलिंद म्हैसकर, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान BMC आयुक्त भूषण गगराणी ने विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर एक प्रस्तुति भी दी.