मुंबई. कम समय में ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के लालच में तेलंगाना निवासी दो शख्स नकली नोट के सौदागर बन गए. देश की अर्थव्यवस्था में नकली नोटों की दीमक लगाने वाले इन देशद्रोहियों को मालवणी पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं.
मालवणी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले मालवणी पुलिस स्टेशन के पीएसआई डॉ. दीपक हांडे की टीम को मालवणी के मार्वे बीच के पास एक नीले रंग की बोलेनो कार संदिग्ध रूप से खड़ी होने की सूचना मिली थी. खबरी ने ये भी बताया था कि कार में दो लोग संदिग्ध रूप से बैठे हैं और संदिग्धों के पास लाखों रुपए के नकली नोट मौजूद हैं. मौके पर पहुंचे हांडे को सूचना के अनुरूप कार और उसमें बैठे दो संदिग्ध भी मिल गए. हांडे की टीम ने वरिष्ठों को जानकारी दी और संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की. पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों की शिनाख्त तेलंगाना के जयशंकर जिला निवासी 46 वर्षीय संपत सामवैया एंजपल्ली व तेलंगाना के वारंगली जिला निवासी रहीम पाशा याकूब शेख के रूप में सामने आई. पुलिस को आरोपियों के पास पुलिस को आरोपियों के पास से 500 रुपए के 1740 नकली नोट लगभग 8 लाख 70 हजार रुपए के अलावा कार तथा नोट छापने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा लैपटॉप, प्रिंटर, इंक, पेपर, कटर, कैंची, स्केल, सेलो टेप आदि भी बरामद हुआ.
इंस्टा पर साझा करते थे तस्वीर
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर नकली नोटों के साथ कई वीडियो साझा की थीं. आरोपी वहीं से ग्राहक ढूंढते थे और एक लाख के असली नोट के बदले वे 5 लाख के नकली नोट देते थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले लगभग 6 वर्षों से नकली नोट का कारोबार कर रहे थे लेकिन पहली बार पुलिस ने उन्हें पकड़ा है.