टैक्सी चालक सहित महिला यात्री की मौत
मुंबई. वाहन चालकों में बढ़ते रफ्तार के शौक का कहर एक बार फिर से सड़क पर चलनेवाले निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ा है. ताजा घटना में एक कार तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ चली गई और उसकी चपेट में आई टैक्सी के चालक और उसमें सवार महिला यात्री को इस हादसे की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है. घटना दादर इलाके की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के दादर इलाके में शनिवार को एक फ्लाईओवर पर लापरवाही से चलायी जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा रही टैक्सी से टकरा गई. इस हादसे में टैक्सी चालक और टैक्सी में सवार 55 वर्षीया महिला यात्री की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दादर-पश्चिम स्थित इंटरनेशनल सेंटर के सामने एलफिस्टन ब्रिज पर दादर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही कार क्रमांक एमएच 01 ईआर 9779 के 21 वर्षीय चालक प्रियांशू अमर वांद्रे का तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण छूट गया था. हादसे में कार डिवाइडर तोड़ कर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई और वहां से गुजर रही टैक्सी क्रमांक एमएच 01 बीड़ी 4329 से टकरा गई. हादसे में टैक्सी में सवार 55 वर्षीया रेखा परमार नामक महिला यात्री एवं टैक्सी चालक की शंकर की बुरी तरह जख्मी होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर पुलिस ने कहा है कि चालक लापरवाही से कार चला रहा था. पुलिस मामले में जांच की जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version