मुंबई. बेरोजगार युवकों नौसेना में नौकरी झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का दादर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. अब तक की कार्रवाई में 15 लोगों से 76 लाख रुपए की ठगी किए जाने की जानकारी सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ली कोलीवाड़ा इलाके के निवासी मयूर दलवी ने नौकरी के नाम पर ठगी जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. मयूर करीब 4 महीने पहले आरोपियों के संपर्क में आया था. दिसंबर 2024 में पहली मुलाकात के दौरान आरोपियों ने मयूर को अपना नौसेना अधिकारी के रूप में दिया था. उन्होंने नौसेना में होने वाली गुप्त भरती की मनगढ़ंत कहानी सुनाई और मयूर नौसेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. आरोपियों के कहने पर मयूर ने 14 और दोस्तों को मिलवाया था. नौकरी की प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आरोपियों ने मयूर और उसके हर दोस्त से 5 लाख रुपए लिए थे.
ऐसे हुआ ठगी का शक
बताया जा रहा था कि आरोपियों ने मयूर और उसके दोस्तों एक – दो महीने में नौकरी दिलवाने का वादा किया था. इसलिए 5 दिसंबर 2024 से 13 फरवरी 2025 तक सभी युवकों ने ठगों को तय रकम का भुगतान कर दिया था. लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपी नौकरी की नई – नई तारीख देकर पीड़ितों को बरगलाने लगे. दो महीने की मियाद खत्म होने तक एक भी युवक को नौकरी नहीं मिली तो मयूर और उसके दोस्त बार बार नौकरी के बारे में पूछने लगे. दबाव बढ़ा तो ठगों ने अपना नंबर बंद कर दिया. ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित युवकों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अनुज मयेकर, नितिन शेट्टी, गणेश नगरकर उर श्रद्धा गोठीवरेकर के रूप में सामने आई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version