मुंबई. दहिसर का गणपत पाटिल नगर इलाका रविवार को तीन लोगों के मर्डर की घटना से दहल गया. यह सनसनीखेज घटना यहां रहने वाले दो परिवारों के बीच तीन साल से चली आ रही दुश्मनी के परिणाम स्वरूप घटित हुई. उक्त दो परिवारों के बीच रविवार को हुई खूनी भिड़ंत में 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बोरीवली-पश्चिम एवं दहिसर-पश्चिम के बीच स्थित खाड़ी क्षेत्र में गणपत पाटिल नगर नामक बस्ती बसी है. यहां गली नंबर 14 में रहनेवाले रामनवल गुप्ता और हमीद शेख के परिवार के बीच करीब 3 साल पहले किसी बात पर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ एमएचबी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तभी से दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी की आग सुलग रही थी.
ऐसे बढ़ा विवाद
पुलिस के अनुसार, रविवार को दोपहर 4 बजे अमित शेख शराब के नशे में धुत होकर गली नंबर 14 में स्थित रामनवल की दुकान के सामने पहुंच गया. वहां अमित और रामनवल के बीच बहस होने लगी. बहस के दौरान दोनों ने अपने परिजनों को बुला लिया. शस्त्रों से लैस दोनों परिवार के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. इस लड़ाई में शामिल सभी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
अस्पताल ले जाए जाने पर रामनवल गुप्ता, उनके बेटे अरविंद और हमीद शेख को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि गंभीर रूप से घायल अमर गुप्ता, अमित गुप्ता, अरमान शेख और हसन शेख का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version