महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो सिरफिरे युवकों को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुलढाणा जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्ते में मामा भांजे बताए जा रहे हैं.
गुरु को मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एक धमकी भरा ईमेल आया था. मेल में उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस ईमेल के कारण मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस ने जांच शुरू की और बुलढाणा जिले से दो युवकों को हिरासत में लिया. आरोपियों की पहचान मंगेश वायाल व अभय शिंगणे के रूप में सामने आई है, दोनों बुलढाणा जिले के देऊल गांव के निवासी है.
संभाजी भिडे से संबंध!
पूछताछ में पता चला है मुकेश वायाल ट्रक ड्राइवर हैं, जबकि अभय शिंगणे की देउलगांव स्थित मुख्य मार्ग पर मोबाइल की दुकान है. दिलचस्प बात यह है कि मंगेश रिश्ते में अभय का मामा लगता है और दोनों अव्वल दर्जे के शराबी हैं. बताया जा रहा है कि अभय की मोबाइल की दुकान से इन्होंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में ईमेल भेजा था. लेकिन आरोपियों की संभाजी भिड़े के शिव प्रतिष्ठान संगठन से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आई है. इस वजह से अधिकारी ये जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपियों ने शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी क्यों दी और गोरेगांव पुलिस स्टेशन में ही ईमेल भेजने के पीछे उनकी क्या मंसा थी?

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version