फिल्म निर्माण पर खर्च किया पैसा

मुंबई. महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के युवाओं से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में एक 33 वर्षीय ठग को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सीआईएसएफ का अधिकारी रह चुका है. उसे वर्ष 2022 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. पुलिस को जांच में पता चला है कि ठगी से प्राप्त पैसा आरोपी अपनी शानो शौकत भरी जिंदगी जीने पर खर्च करता था. इसके अलावा उसने दो मराठी फिल्मों के निर्माण के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए थे.
मूलरूप से बीड जिले के निवासी संतोष गणपतराव खारपुडे ने सरकारी नौकरी लगाने की बात कह कर लाखों रुपए लेने वाले 33 वर्षीय आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. संतोष ने बताया कि आरोपी ने नौकरी के संबंध में उसका मेडिकल चेकअप भी कराया था. संतोष की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी नीलेश काशीराम राठौड़ मूलरूप से अकोला जिले के बार्शी तालुका के बोरमाली गांव के निवासी है. नीलेश इसी तरह सरकारी नौकरी का झांसा देकर कई युवकों से 5 लाख से 15 लाख रुपए की ठगी कर चुका था. शिकार बने बेरोजगारों का विश्वास जितने के लिए वह उनका फर्जी मेडिकल चेकअप कराता था और नकली नियुक्ति पत्र भी देता था. इसके उपरांत पैसे लेकर फरार हो जाता था.
सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी
यह पता चला है कि आरोपी नीलेश सी. आई. एस. एफ. अधिकारी रह चुका है. वर्ष 2022 में सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद से वह इसी तरह से बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने लगा. जांच में पता चला है कि वह सैकड़ों युवाओं को धोखा देकर 2.88 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है. और यह रकम 10 करोड़ से अधिक तक हो सकती है.
बीवी के कारण फंसा जाल में
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त निशीथ मिश्र, पोलीस उपायुक्त निमित गोयल, एसीपी राजेश ओझा के मार्गदर्शन तथा आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मराठे के नेतृत्व में पीआई नितीन पाटील, प्रशांत जाधव, एपीआई नितिन पवार आदि की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की पत्नी दिल्ली में रह रही है. इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन पवार, सिपाही मंदार राणे और सिपाही सचिन निकम की एक टीम को दिल्ली भेजा गया. टीम ने तकनीकी जांच, खुफिया जानकारी और जमीनी काम के आधार पर आरोपी को दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
कई पुलिस थानों में मामले दर्ज
मुंबई आर्थिक अपराध शाखा के अलावा, आरोपी के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन (मुंबई), डेक्कन पुलिस स्टेशन (पुणे), अकोला, वाशी (नवी मुंबई) और अन्य राज्यों के विभिन्न अन्य पुलिस स्टेशनों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इसी तरह 60 से अधिक नागरिकों को धोखा देने के लिए मुंबई के कई पुलिस थानों में अभियुक्त के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई हैं.
नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे आरोपी नीलेश काशीराम राठौड़ को जानते हैं या आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर उन्हें ठगा हो तो उन्हें तुरंत आगे आना चाहिए और आर्थिक अपराध शाखा, मुंबई से संपर्क करना चाहिए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version