कानपुर. प्रेमिका के महंगे शौक और खर्च पूरे करने के लिए एक युवक लुटेरा बन गया. जीआरपी व आरपीएफ ने शुक्रवार को चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान उक्त आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था. तलाशी में उसके पास से एक लाख रुपए कीमत के दो मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपी उन महंगे मोबाइल फोनो के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया तो उसे लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों से छिनैती, चोरी व लूटपाट के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
जीआरपी सेंट्रल स्टेशन थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह व आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने मीडिया को बताया कि मुरे कंपनी पुल के पास गंगाघाट की तरफ गश्त गर रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध हालात में खड़े युवक को टोका तो वह भागने लगा. दौड़ा कर उसे पकड़ने के बाद उसने बताया कि उसका नाम दीपक नायक और वह कानपुर देहात के मूसानगर का निवासी है है. वह आउटर पर ट्रेनों की स्पीड कम होने पर खिड़की या दरवाजे पर खड़े यात्रियों का कीमती सामान छीनकर भाग जाता था.
पहले भी गया था जेल
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी उसको तीन बार कानपुर देहात व तीन बार ही जीआरपी सेंट्रल स्टेशन थाना से जेल भेजा जा चुका है. उसने स्वीकारा कि प्रेमिका के लिए वह छिनैती व लूटपाट करने लगा. ट्रेनों से छीना गया यात्रियों का माल वह तुरंत ही घंटाघर या कैंट साइड पर औने-पौने दाम में बेच देता था. खरीददार को शक न हो इसलिए वह माता-पिता की बीमारी या अन्य पारिवारिक मजबूरी का बहाना बनाकर माल बेचता था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version