मुंबई. कांदिवली पूर्व स्थित अप्पा पाड़ा इलाके में एक पिता और पुत्र की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों पिता पुत्र तालाब पर केकड़ा पकड़ने गए थे. घटना शनिवार की शाम के समय की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, कांदिवली पूर्व स्थित क्रांतिनगर निवासी एकनाथ पाटिल अपने 17 वर्षीय पुत्र वैष्णव के साथ शनिवार को शाम के समय अप्पा पाड़ा स्थित तालाब पर केकड़ा पकड़ने गए थे. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय एकनाथ तालाब के बाहर बैठा था जबकि वैष्णव पानी में किनारे पर केकड़ा पकड़ रहा था. लेकिन वैष्णव अचानक पानी में फिसल गया. वह लगभग 17 फिट गहरे तालाब में डूबने लगा. यह बात संज्ञान में आते ही एकनाथ भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया और बेटे को बचाने के प्रयास में वह भी पानी में डूब गया. कुरार पुलिस इस मामले में आकस्मिक हादसे की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज करके आगे की जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version