मुंबई. चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि स्टेशन के दक्षिणी (इरोस) छोर पर सबवे के पास स्थित कैंटीन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि और ज्यादा फैलने से पहले दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, चर्चगेट रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित मोनजीनीस शॉप में 5 जून को लगभग 5.27 के दौरान अचानक आग लग गई. थोड़ी देर में ही आग ने भयानक रूप ले लिया. अंदर से आग की लपटें उठने लगी और हर तरफ धुआं गुब्बार छा गया. इस वजह से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए दक्षिणी छोर पर स्थित तीन प्रवेश द्वारों को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. शाम का व्यस्त समय होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पुलिस-दमकल ने किया सराहनीय कार्य
आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझने का प्रयास शुरू किया तो वहीं पुलिस ने आग वाले क्षेत्र में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा तमाशबीन लोगों को अंदर आने से रोका. नतीजतन दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. हादसे में किसी के जख्मी होने या किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं है.
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
चर्चगेट स्टेशन मुंबई का एक व्यस्ततम रेलवे स्टेशन माना जाता है, जहां हर दिन हजारों लोग यात्रा करते हैं। ऐसी जगह पर आग लगना गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय बन गया है। रेलवे प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।