मुंबई. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैनेडा स्थित कैफे पर गुरुवार को फायरिंग की सनसनीखेज घटना घटित हुई. इस हमले में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना के बाद कपिल ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करके अफसोस व्यक्त किया और घटना को लेकर चिंता व्यक्त करने वालों का आभार माना है.
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के कैप्स कैफे का उद्घाटन कुछ दिन पहले कनाडा के सरे में किया गया था. गुरुवार को अज्ञात हमलावर अचानक कैफे पर गोलीबारी करने लगे और बाद में फरार हो गए. इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. कैफे की इंस्टा स्टोरी में घटना से संबंधित एक संदेश लिखा है, “हमने कॉफी और दोस्ताना बातचीत के माध्यम से आनंद बढ़ाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला है. इस हमले ने हमारे सपने को तोड़ने की कोशिश की. हम इस सदमे को सहन करने की कोशिश कर रहे हैं.
खिड़कियों पर 10 बुलेट फायर के निशान
गोलीबारी गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे कैप्स कैफे के बाहर हुई, जब खिड़कियों पर 10 गोलियां चलाई गईं. सरे पुलिस का कहना है कि उस समय कैफे में कुछ कर्मचारी थे. खिड़कियों पर कम से कम 10 गोलियों के निशान पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खालिस्तानी अलगाववादी इस घटना से जुड़े हो सकते हैं.
पुलिस और ग्राहकों का आभार
पुलिस और ग्राहकों को धन्यवाद देने के बाद उन्होंने लिखा, “यह कैफे आप लोगों द्वारा दिखाए गए विश्वास के कारण मौजूद है. हिंसा के खिलाफ आपके मजबूत रुख के लिए ‘कैप्स कैफे’ में हम सभी की ओर से धन्यवाद, जल्द ही मिलते हैं. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सरे पुलिस को भी धन्यवाद दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version