गंगा दशहरा का पर्व मोक्षदायिनी मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मां गंगा में स्नान करके जरूरतमंदों को दान करने वाले साधक को पुण्य की प्राप्ति होती है. जो भी भक्त गंगा दशहरा के पावन दिन पर शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करता है उसके लिए महादेव मोक्ष का द्वार खोल देते हैं. ऐसा साधक के सभी पाप कट जाते हैं.
मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन जो भी साधक सच्ची श्रद्धा से पूजा-पाठ करता है उसे सुख-शांति की प्राप्ति तो होती ही है, साथ ही शिवलिंग पर कुछ विशेष वस्तुओं को अर्पण करने से उसके लिए महादेव मोक्ष का द्वार खोल देते हैं. आइए उन विशेष सामग्रियों के बारे में जानें जिन्हें शिवलिंग पर अर्पित करने से शिव जी की कृपा तो मिलती है साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है.
शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं
गंगा दशहरा पर जो साधक शिवलिंग पर दूध चढ़ाता है उससे भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और उस पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. साधक रोग-दोष से मुक्त होता है.

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं
शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं. गंगा दशहरा के शुभ दिन पर शिवलिंग पर अगर कम से कम 3 या 5 बेलपत्र अर्पित करें तो शिव जी कृपा बरसाएंगे और धन संबंधी दिक्कतों का अंत हो जाएंगा.

शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप करें
शिवलिंग पर अगर सफेद चंदन का लेप करें जो शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और साधक को मानसिक रूप से शांति प्राप्त होगी. जीवन से सभी नकारात्मकता का अंत होगा.

शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं
गंगा दशहरा के शुभ दिन पर अगर शिवलिंग पर अक्षत अर्पित करें तो सुख और सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी. घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होगा और हमेशा वास रहेगा.

शिवलिंग पर सफेद फूल चढ़ाएं
गंगा दशहरा के दिन अगर शिवलिंग पर सफेद रंग के फूल अर्पित करें तो महादेव कृपा करेंगे. गंगा दशहरा के दिन फूलों को अर्पित करने से घर में खुशियों का संचार होता है.

शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं
अगर आप शनि दोष परेशान कर रहा है तो गंगा दशहरा के दिन शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करें. ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलेगी या शनि दोष का प्रभाव कम होगा.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. तह की बात इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version