इंग्लैंड के खिलाफ तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में शुभमन गिल के शानदार शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका दबाव इंग्लैंड के बल्लेबाज खेल नहीं पाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवरों में 214 रन बना कर पवेलियन में वापस लौट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार टीम वर्क का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्सर पटेल, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या ने दो दो विकेट लिएट वहीं कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को एक एक विकेट मिले. इस तरह से दो मच पहले ही जीत चुकी टीम इंडिया ने अहमदाबाद का मैच जीत कर इंग्लैंड का सुपड़ा साफ कर दिया.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में ही जोरदार झटका लगा. कटक में खेले गए दूसरे मैच के शतक वीर रोहित शर्मा अहमदाबाद में सस्ते में निपट गए. लेकिन एक छोर से गिल जमे रहे और उन्हें टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली का अच्छा साथ मिला. दोनों के बीच शतकीय भागीदारी हुई. इस दौरान गिल ने भी धुआंधार पारी खेली तो वहीं विराट ने भी उनका अच्छा साथ दिया.

सातवें शतक के साथ रिकॉर्डों की झड़ी

मैच में गिल ने 95 रनों में अपना सातवां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े. इसी के साथ गिल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. गिल ने महज 50 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया. इससे पहले यह कीर्तिमान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज था. अमला ने 51 मैचों में 2500 रन बनाए थे. जबकि अमला के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक और कैरिबियाई बल्लेबाज विव रिचर्ड ने 56 मैचों में 2500 रन बनाए थे. यह श्रृंखला गिल की हमेशा याद रहेगी. क्योंकि इसमें उनका बल्ला आग उगल रहा है. गिल ने इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले मैच में 87 तो वहीं कटक में खेले गए दूसरे मैच में 60 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. इस तरह गिल की तीनों पारियां इंग्लैंड को हराने के लिए टीम इंडिया के लिए उपयोगी सिद्ध हुई थी.

अच्छा दिन
वैसे बुधवार का दिन गिल के लिए बेहद शुभ रहा. तीसरा वनडे मैच शुरू होने से पहले उन्हें एक बड़ी खुशखबरी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल) से मिल गई. आईसीसी की विश्व रैंकिंग में गिल बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए नंबर दो पर पहुंच गए. आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की नई रैंकिंग बुधवार को जारी की थी।l, जिसमें गिल दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं और वह नंबर एक पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. बाबर आजम 781 अंकों के साथ पहले नंबर पर विराजमान हैं जबकि गिल फिलहाल 773 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. यानी गिल जल्द ही बाबर को पछाड़ कर नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version