मुंबई. गोरखपुर की प्रिया को वसई के अमित सिंह से प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. शादी की जिद से गुस्साए अमित ने प्रिया का गला घोंट कर कत्ल कर दिया और अजय देवगन की फिल्म दृश्यम की तर्ज पर लाश को निर्जन इलाके में स्थित नाले में फेंक दिया था. लेकिन लगभग दो महीने बाद पुलिस ने अमित को प्रिया के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई इलाके में रहनेवाला 28 वर्षीय अमित की दो बैकरी है. अमित का उच्च शिक्षित प्रिया सिंह से करीब डेढ़ वर्षों प्रेम संबंध चल रहा था. प्रिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झरनापार गांव की निवासी थी. लेकिन करीब दो महीने पहले प्रिया अचानक लापता हो गई थी.
दिल्ली में मिला मोबाइल
परिजनों ने प्रिया से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन नाकाम रहे. पूछने पर अमित ने कहा कि उसने प्रिया को दिल्ली जानेवाली ट्रेन में बैठाया था. जिसके बाद परिजनों ने गोरखपुर के एम्स पुलिस थाने में प्रिया के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. एम्स पुलिस ने दिल्ली में प्रिया को ढूंढने का सर संभव प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को दिल्ली में प्रिया का मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन प्रिया नहीं मिली.
मुंबई में ऐसे शुरू हुई जांच
एम्स पुलिस ने लापता होने से पहले की प्रिया की लोकेशन खंगाली तो उसके वसई की लोकेशन सामने आई. बुधवार को गोरखपुर पुलिस ने प्रिया गुमशुदगी मामले की जानकारी वसई पुलिस को दी. जिसके बाद डीसीपी अविनाश अम्बूरे के मार्गदर्शन तथा पालघर क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणावरे के नेतृत्व एपीआई सुहास कांबले ने मामले की छानबीन शुरू की. डीसीपी अम्बूरे ने बताया कि अमित के परिजन प्रिया से उसकी शादी का विरोध कर रहे थे. जबकि प्रिया शादी करने के लिए लगातार दबाव डाल रही थी उसकी जिद से अमित परेशान हो गया था. इसके उसने दृश्यम स्टाइल में प्रिया के कत्ल प्लान बना डाला.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

25 दिसंबर को अमित ने क्रिसमस के बहाने प्रिया को मुंबई बुलाया था . उसी रात वह घूमने के बहाने प्रिया को वीरान इलाके में ले गया और वहीं गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के प्रिया की लाश को वहीं नाले में फेंक कर वह चुपचाप घर चला गया. उसने लाश के पास ऐसा की सबूत नहीं छोड़ा था जिससे मृतका की शिनाख्त हो सके. पुलिस को गुमराह करने के लिए अमित ने प्रिया का मोबाइल फोन दिल्ली जानेवाली ट्रेन में फेंक दिया था. लेकिन उसी मोबाइल फोन की 25 दिसंबर की लोकेशन ने अमित को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया=

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version