मुंबई. महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने घोषणा की कि महायुति सरकार राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को कैंसर रोधी वैक्सीन उपलब्ध कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है. यह घोषणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार के जन्मदिन के अवसर पर की गई. राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस की “सजगते से सशक्तिकरण की ओर” शीर्षक से एक विशेष अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को मुंबई स्थित महिला विकास महामंडल सभागृह में महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से एक नि:शुल्क एचपीवी (HPV) टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया. यह कैंसर टीकाकरण पहल युवती प्रदेशाध्यक्ष संध्या सोनवणे के नेतृत्व में संचालित की गई.
अदिती तटकरे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “एनसीपी में काम करते हुए महिलाओं और युवतियों के मुद्दों पर कार्य करने का अवसर मिला और बहुत कुछ सीखने को मिला. अन्य बीमारियों के मुकाबले, कैंसर का दर्द शुरुआत में महसूस नहीं होता और आमतौर पर तीसरे चरण में जाकर इसके लक्षण सामने आते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों और महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना जरूरी है. यह आवश्यक है कि वैक्सीन की तीनों डोज ली जाएं. यदि एक भी डोज छूट जाए तो वैक्सीनेशन का कोई प्रभाव नहीं होता. खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरी झिरवल ने ग्रामीण इलाकों में लड़कियों और महिलाओं के लिए इस प्रकार के वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, “तेजी से बदलती जीवनशैली में खानपान एक फैशन बन गया है, लेकिन यह फैशन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचने के लिए मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन अभी से बंद करना होगा.”
खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा, “कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए हमें पहले से ही आवश्यक कदम उठाने होंगे. संतुलित आहार अपनाने से आने वाली पीढ़ी बेहतर जीवन जी सकेगी.” इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कैंसर से जुड़ी जनजागरूकता, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श शिविर और एचपीवी टीकाकरण की विस्तृत जानकारी भी दी गई. इस अभियान की शुरुआत मराठी अभिनेत्री जान्हवी किल्लेदार ने स्वयं पहला टीका लेकर की. इस अवसर पर मंत्री नरहरी झिरवल, माणिकराव कोकाटे, अदिती तटकरे, मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, प्रदेश प्रवक्ता वैशाली नागवडे, रूपालीताई ठोंबरे, अभिनेत्री जान्हवी किल्लेदार, युवती प्रदेशाध्यक्षा संध्या सोनवणे, जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ तथा बड़ी संख्या में युवतियां उपस्थित थीं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version