मुंबई. हरियाणा की फार्मा कंपनी (दवा निर्माता कंपनी) का एक पूर्व मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) अपने तजुर्बे का इस्तेमाल मुंबई की दवा निर्माता कंपनियों को चूना लगाने के लिए करने लगा. खुद को सांताक्रुज-पूर्व स्थित वीएन देसाई अस्पताल का डॉक्टर बता कर उक्त ठग ने साइन स्थित फार्मा एजेंसी को 5.66 लाख रुपए का चूना लगा दिया था. लगभग दो महीने की मशक्कत के बाद साइन पुलिस की टीम ने आरोपी को नवी मुंबई के कामोठे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, साइन स्थित दवा एजेंसी में 30 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था. फोन करने वाले ने अपना नाम डॉक्टर दीपांशु शर्मा बताया था और कहा था कि वह वीएन देसाई अस्पताल में ड्यूटी करता है. कथित डॉक्टर ने फार्मा एजेंसी से 5,66,026 रुपए की कुछ दवाइयां मंगाई और बदले में एक चेक दिया था, जो कि फर्जी निकला.
खरीदा था सिम और अकाउंट
फार्मा एजेंसी से मिली शिकायत के बाद साइन पुलिस ने जांच शुरू की तो सनसनीखेज खुलासे हुए. आरोपी ठगी के लिए
जिस सिमकार्ड (मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल कर रहा था और बैंक अकाउंट का चेक लोगों को देता था वह उसका नहीं था, बल्कि वह उसने पैसे देकर खरीदे थे. मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी है. वह बीच-बीच में मुंबई आता है और दो से तीन दिन में वापस हरियाणा चला जाता है. साइन पुलिस की टीम ने जानकारियों का विश्लेषण किया तो पता चला कि आरोपी फिलहाल कामोठे क्षेत्र में मौजूद है.
इंडिया मार्ट से लिए फार्मा कंपनियों का नंबर
पुलिस ने तकनीकी जानकारियों का विश्लेषण किया और मुख्य आरोपी मुकेश तलेजा को उसके एक अन्य साथी के साथ कामोठे इलाके से दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि एमआर के काम का तजुर्बा होने की वजह से मुकेश डॉक्टरों एवं फर्मों कंपनियों के काम का पैटर्न जा था. उसने इंडिया मार्ट से मुंबई की फार्मा एजेंसियों का नंबर हासिल किया और उसकी मदद से ठगी करने लगा.
कई लोगों से की ठगी
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अपराध करने के लिए इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के तेरह खाली चेक, एक डेबिट कार्ड और अन्य चिकित्सा वितरकों से धोखाधड़ी से खरीदी गई कुल 6,31,130-मूल्य की दवाएं बरामद की गई हैं. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी ने कई लोगों को धोखा दिया है. फिलहाल पुलिस के अन्य साथियों की तलाश कर रही है तथा ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने और कितने लोगों से तथा कहां-कहां ठगी की है?

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version