मुंबई. मुंबई महानगर की पहचान मानी जानेवाली ऊंची अट्टालिकाएं अब सुसाइड प्वाइंट के रूप में तब्दील होने लगी हैं. ताजा घटना गोरेगांव पूर्व में घटित हुई है. जहां एक 17 वर्षीय किशोरी ने एक इमारत की 45 वीं मंजिल से कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. किशोरी एक अंतर राष्ट्रीय स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. बताया जा रहा है कि वह अवसाद ग्रस्त थी. उसके बैग से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे उसने खुदकुशी की बात लिखी है और अपनी मौत के लिए किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहराने का अनुरोध भी उसने किया है.
दो टुकड़ों में बंटी लाश
इसी तरह मुंबई के पूर्वी उपनगर विक्रोली से खुदकुशी का एक बेहद भयंकर मामला भी सामने आया है. ऊंची इमारत की 22वीं मंजिल से कूदने की वजह एक 25 वर्षीय महिला का शव दो हिस्सों में बंट गया. यह घटना विक्रोली के कन्नमवार नगर स्थित इमारत संख्या 97 की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, हर्षदा तांडोलकर नामक महिला पहले 22 मंजिला इमारत की टेरेस पर पहुंची फिर वह वहां से नीचे कूद गई. नीचे खड़ी बाइक पर गिरने की वजह से उसका शव दो हिस्सों में टूट कर क्षत विक्षत हो गया. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version