मुंबई. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित जिओ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्हज 2025), जो 1 से 4 मे 2025 तक मुंबई में आयोजित होगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होगा. यह क्रिएटिव एंटरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़ा है. इस वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करने का सम्मान महाराष्ट्र को मिला है, जिससे मुंबई को ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब के रूप में पहचान मिलने वाली है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भारत इस क्षेत्र का नेतृत्व करेगा. इस दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि वेव्हज 2025 सम्मेलन केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 1 से 4 मई 2025 तक जिओ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. “यह दुनिया के सामने भारत की रचनात्मक प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “भारत की नई पहचान” दिखाने की संकल्पना का हिस्सा है, जिसे महाराष्ट्र साकार करेगा.
भाग लेंगे 100 से अधिक देश
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मनोरंजन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और भारत को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. इस समिट में 100 से अधिक देश भाग लेंगे और 5,000 से ज्यादा प्रतिभागियों का पंजीकरण होगा. यह आयोजन हर वर्ष मुंबई में किया जाएगा, जिससे मुंबई की वैश्विक प्रतिष्ठा और भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण विभाग की मालाड में 240 एकड़ जमीन पर एक वर्ल्ड-क्लास एंटरटेनमेंट हब बनाया जाएगा. इसके साथ ही मुंबई को IICT – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की सौगात भी मिली है. इससे मुंबई रचनात्मक तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी बनेगी और मनोरंजन की राजधानी के रूप में उभरेगी. इस अवसर पर IICT के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) भी साइन किया गया.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution