इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की श्रृंखला 4 – 1 से जीतने के बाद टीम इंडिया ने तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में शानदार शुरुआत की है. नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए. इस दौरान बटलर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 67 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 52 रन बनाए. इसी तरह जैकब बेथल ने 64 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन फिल सॉल्ट अर्धशतक से चूक गए. भारत के डेब्यूटांट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, यह चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भी देखने को मिला. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को जख्मी होने की वजह से टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन उनकी जगह टीम में शामिल किए गए यशस्वी जायसवाल भी बल्ले से कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा सके. हालांकि इसके बाद भी इंग्लैंड द्वारा दिए गए 249 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 68 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया ने 38.4ओवरों में 6 विकेट खोकर 251रन बनाए. तीन मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया को 1/0 की बढ़त मिल गई है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए.
रविंद्र जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड
इस मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने तथा बल्लेबाजी के दौरान रन जोड़ने वाले जडेजा ने वनडे मैचों में 600 विकेट लेने और 6000 रन बनाने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं. नागपुर एकदिवसीय मैच में जडेजा ने 3 विकेट लेकर अपने 600 विकेट पूरे किए.
श्रेयस ने बनाया कीर्तिमान
मैच में ऐतिहासिक अर्धशतक के साथ श्रेयस अय्यर ने भी एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया है. चौथे नंबर पर खेलते हुए, वह 50 से अधिक औसत और 100 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. यह रिकॉर्ड चौथे नंबर पर अय्यर और पांचवें नंबर पर डिविलियर्स के नाम है. श्रेयस ने तूफानी रफ्तार से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना शानदार अर्ध शतक पूरा किया. एकदिवसीय इंटर नेशनल मैचों यह उनका 19वां अर्ध शतक था. खास बात यह है कि एकदिवस क्रिकेट करियर में अपना पहला अर्ध शतक भी अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था. 87 रन बनाने वाले शुभमन गिल शतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने अपना 13वां अर्धशतक जरूर पूरा कर लिया.

राणा के लिए अंत भला
चौथे टी 20 मैच के दौरान बीच में अचानक डेब्यू करके चमत्कारी पारी खेलने वाले हर्षित के लिए उनका यह पहला अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खट्टी मीठी यादों वाला रहा. भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले 258वें खिलाड़ी हर्षित राणा उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लगभग तीन महीने की अवधि में तीनों प्रारूपों में भारत के लिए पदार्पण किया है. राणा ने अपने एकदिवसीय करियर के पहले ओवर में 11 रन दिए. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरा ओवर फेंका. लेकिन तीसरे ओवर में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने राणा की जमकर धुनाई कर दी. साल्ट ने राणा की 6 गेंदों पर 26 रन जुटाए. इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. इसके साथ, राणा भारत के लिए एकदिवसीय पदार्पण में एक ओवर में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. लेकिन उन्होंने पहले मैच में तीन विकेट झटक कर शानदार पलटवार भी किया. इंग्लैंड के साकिब महमूद और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट चटकाए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version