मुंबई. नई मुंबई में एक साल की बीमार बच्ची के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बाप ने ही की, क्योंकि वह रो रही थी. घटना नवी मुंबई के पेण तालुका अंतर्गत आने वाले जर्नल देवमाला क्षेत्र की बताई जा रही है.
1 जून को शाम करीब 5 बजे के करीब घटित हुई उक्त हत्याकांड को अंजाम देने वाले 40 वर्षीय आरोपी सुरेश डोरे को वड़खल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सुरेश ने अपनी एक साल की बेटी विजया उर्फ बेबी को रोने की वजह से मौत के घाट उतार दिया था. वडखल पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक प्रसाद पंढारे ने मीडिया से कहा कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पंढारे ने आगे कहा कि यदि आरोपी फरार होने में सफल हो गया होता तो उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता क्योंकि वह दिहाड़ी मजदूर है और उसके पास कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता है.
अनाथ हो गए तीन बच्चे
इस हत्याकांड का एक दर्दनाक पहलू ये भी है कि बेबी की हत्या के मामले में सुरेश डोरे की गिरफ्तारी से उसके तीन अन्य बच्चे अनाथ हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सुरेश ने तीन शादियां हुई थी लेकिन उसकी प्रताड़ना की वजह से तीनों बीवियां उसे और अपने बच्चों को छोड़कर चली गई थी. बेबी की मां सुरेश की तीसरी बीवी थी और उसने करीब एक महीने पहले सुरेश का घर छोड़ा था.