मुंबई. शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि मुंबई सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान मां दुर्गा के भक्त घरों में घट (कलश) स्थापित करके तो वहीं, सार्वजनिक पंडालों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की प्रतिमा स्थापित करके भक्ति भाव से शक्ति की उपासना कर रहे हैं. नवरात्र के दौरान बांद्रा पूर्व खेरवाड़ी स्थित गणेश मंदिर रोड पर मां महाकाली का दरबार सजा है.

यहां युग क्रांति सार्वजनिक नवरात्र उत्सव मित्र मंडल विगत करीब 20 वर्षों से हर साल नवरात्र पर मां काली की स्थापना करता है. यहां मंडल की ओर से मां काली की पूजा और आरती तो नियमित रूप से की ही जाती है लेकिन इसके अलावा दोपहर के समय बस्ती की महिलाएं पंडाल में जुट कर मां का भजन कीर्तन करती हैं तो वहीं रात में आरती के बाद पंडाल में लाउड स्पीकर बजाकर गरबा डांस का आयोजन किया जाता है. मां काली के इस दरबार के कारण नौ दिनों तक यह क्षेत्र भक्ति के रंग में रंगा नजर आता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version