मुंबई. मौसी और भांजे का रिश्ता मां बेटे के रिश्ते की तरह ही पवित्र माना जाता है. लेकिन मुंबई में एक 28 वर्षीय युवक ने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का पाप किया. उक्त युवक ने रिश्ते में मौसी लगने वाली युवती को प्रेमजाल में फंसा कर न सिर्फ संबंध बनाया, बल्कि उन संबंधों की वजह से जब वह युवती गर्भवती हो गई और उसने एक मासूम को जन्म भी दे दिया तो पापी युवक उस नवजात को फेंक कर ठिकाने लगाने का प्रयास करने लगा. हालांकि नवजात को मरने के लिए फेंकने के एक और पाप करने से पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया.
मानवता की शर्मसार करने वाली यह घटना मुंबई के पार्कसाइट पुलिस स्टेशन के हद की बताई जा रही है. शुक्रवार की शाम विक्रोली के गांधीनगर जंक्शन पर भारत पेट्रोल पंप के पास तैनात पुलिस कांस्टेबल सतीश ससाने ने देखा कि ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहा एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध व्यवहार कर रहा था. उसके हाथ में गंदे कपड़े में लिपटा कुछ था. सिपाही ससाने ने उस ऑटो रिक्शा को रोका और कपड़े की जांच की, तो उसने लिपटी नवजात बच्ची को देखकर दंग रह गए.
अकेला था आरोपी
सिपाही ससाने का शक और गहरा गया क्योंकि ऑटो रिक्शा में आरोपी के साथ कोई महिला नहीं थी. उस व्यक्ति के साथ कोई महिला नहीं थी. गड़बड़ी के संदेह की वजह से ससाने ने तुरंत निर्भया स्क्वॉड से एक महिला अधिकारी को मौके पर बुला लिया. महिला अधिकारी को देख कर आरोपी घबरा गया. पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
मौसी से नाजायज संबंधों का खुलासा
आरोपी ने बताया बच्ची उसकी अपनी बेटी है, जो उसकी मौसी के साथ अवैध संबंध से पैदा हुई है. आरोपी का मौसी के साथ 4 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. वह आरोपी के साथ भांडुप इलाके में रहती थी और साथ रहने के दौरान वह गर्भवती हो गई थी. लेकिन बच्ची के जन्म के बाद आरोपी डर गया था. क्योंकि जबकि आरोपी ने हाल ही में उसने एक अन्य युवती से शादी कर लिया था.

झूठ बोलकर ले गया था बच्ची

मौसी से संबंधों का खुलासा होने के सामाजिक परिणामों के डर से, आरोपी ने अपनी मौसी से बच्ची को पवई में रहने वाले एक दोस्त को सौंपने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था. जबकि वह बच्ची को किसी सुनसान जगह पर फेंकने की फिराक में था. पार्कसाइट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष घाटेकर ने मीडिया को बताया कि बच्ची को उसकी माँ के पास सुरक्षित रूप से पहुँचा दिया गया, और दोनों को देखभाल और निरीक्षण के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 91 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version