मुंबई सहित पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई है. इस दौरान भक्तगण अपने लाडले बाप्पा की भक्ति में लीन हो गए हैं. गणेश महापर्व के मौके पर आप अपने प्यारे गणपति बाप्पा को प्रसन्न करके उनसे कृपा के रूप में सुख, शांति और समृद्धि का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
गणेश चतुर्थी पर करें ये आसान उपाय
दीपक जलाएं : उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. इससे परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और धन लाभ होता है.
मोदक का भोग : गणेशजी को मोदक का भोग अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे जीवन की समस्याएं कम होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
दूर्वा चढ़ाएं : गणेशजी को दूर्वा अत्यंत प्रिय है. उनके मस्तक पर दूर्वा चढ़ाने से बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
गणेश स्तोत्र का पाठ : सच्चे मन से गणेश स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन लाभ के योग बनते हैं.
लौंग-कपूर आहुति : परिवार पर किसी की नजर न लगे, इसके लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के सामने गोबर के उपले पर 2 कपूर और 6 लौंग की आहुति दें. आहुति की लौ परिवार के सभी सदस्य अपने माथे से स्पर्श करें.
गणेश चतुर्थी के उपायों का महत्व
इन उपायों को करने से न केवल घर में सुख-शांति आती है, बल्कि जीवन की बाधाएं कम होती हैं. सही तरीके से पूजा करने पर आप व्यक्तिगत और पारिवारिक दोनों क्षेत्रों में खुशहाली का अनुभव कर सकते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version