मुंबई. दक्षिण मुंबई के पॉश और वीवीआईपी लोगों के निवास स्थान के लिए मशहूर मालाबार हिल इलाके में सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ग्रांट रोड स्थित मालाबार हिल इलाके में मालाबार हिल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस की इस कार्रवाई के कारण सेक्स रैकेट में धकेली गई 10 महिलाएं मुक्त कराई गईं हैं.
मालाबार हिल पुलिस को सूचना मिली थी कि साईं धाम मंदिर के पास कुछ लोग सेक्स रैकेट चला रहे हैं. झांसा देकर आरोपी व्यक्तिगत लाभ के लिए महिलाओं से जिस्मफरोशी करा रहे थे. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. कार्रवाई में पुलिस ने मौके से लगभग 82,000 रुपए नकद और 2.04 ग्राम ड्रग्स जप्त की. जिसकी कीमत अंतर राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10,000 रुपए आंकी गई है. पुलिस ने अभियान के दौरान रैकेट में शामिल 14 कथित ग्राहकों को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनी गणेश शर्मा, रिंजी निमा शेरपा, कृष्णा बिलात भुइयां, विक्रम रजनी भुइयां, अरुण दामोदर यादव, महेश एच. शिवन्ना, पप्पु कुमार सरजू यादव और अमित कुमार कन्हैया यादव के रूप में की गई है. इस मामले में मालाबार हिल पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम (पीआईटीए) और मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम (एनडीपीएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version