मुंबई. मालाड, कांदिवली, बोरीवली और दिंडोसी इलाकों में शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े चोर को मालाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए महिला का वेश बदल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. उसने चोरी के पैसों से लाखों रुपए की जमीन खरीद ली है.
17 मार्च 2025 को मालाड पुलिस की हद में स्थित एक इमारत में हुई चोरी के मामले में मालाड पुलिस ने रंजीत सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 44 वर्षीय रंजीत मूलरूप से बिहार का निवासी है और वह मालाड पश्चिम स्थित मालवणी इलाके में किराए के फ्लैट में रहता था.

स्टेशनों के आसपास करता था चोरी
रंजीत से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद जांच अधिकारी सैन रह गए. रंजीत ने बताया कि वह दिन में रेकी करता था और आधी रात के बाद (ज्यादातर भोर के वक्त) चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. वह रेलवे स्टेशनों खासकर रेल पटरियों के आसपास की इमारतों को ही निशाना बनाता था. पटरियों के बीच हुलिया बदल कर वह इमारतों में घुसता था. चोरी करने के लिए वह कभी महिला का रूप धारण करता था तो कभी सुबह की सैर या ऑफिस जानेवालों की तरह तैयार होकर जाता था और वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से लोगों की भीड़ में गुम हो जाता था.

कचरे में फेंका था सोना
पुलिस को पता चला है कि पिछले करीब तीन महीनों में रंजीत चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. वह सिर्फ नकदी या गहनों पर ही हाथ साफ करता था. ताकि भागने में परेशानी न हो. उसके घर से एक मशीन भी बरामद हुई है. वह उस मशीन में सोने-चांदी के आभूषणों को पिघलाकर उनका आकार बदल देता था. रंजीत के बारे में एक और दिलचस्प जानकारी ये भी सामने आई है कि वह सोने का अच्छा पारखी नहीं था. इसलिए उसने करीब 100 ग्राम स्वर्ण आभूषणों को नकली समझकर कचरे में फेंक दिया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version