मुंबई. महाशिवरात्रि से पहले भगवान भोले नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर आई है. तुंगा जंगल स्थित भगवान परशुराम कालीन शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए रात से आने वाले भक्तों को अब वीरान जंगल में अंधेरे में परेशान नहीं होना पड़ेगा. तुंगा जंगल में तुंगारेश्वर मंदिर पहुंचने वाले रास्ते पर रोशनी का प्रबंध कर दिया गया है. तुंगारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सचिव कमलाकर पाटील के अनुसार, मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से बापा सीताराम से लेकर तुंगारेश्वर मंदिर तक जानेवाले रास्ते पर लाइट लगा दी गई है. इस तरह अंधेरे रास्ते तुंगारेश्वर मंदिर पहुंचने वाले शिव भक्तों के रास्तों का अंधेरा अब दूर हो गया है. अब शिव भक्त निडर होकर तुंगारेश्वर मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर सकेंगे. शिवरात्रि उत्सव की जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष रमेश घोरकाना ने बताया कि 25 फरवरी मंगलवार की रात शासकीय पूजा के बाद शिव भक्तों को दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा. पालघर जिले के जिलाधिकारी डॉ. गोविंद बोडके, वसई-विरार नगरपालिका के आयुक्त अनिल कुमार पवार एवं भारतीय नौसेना महाराष्ट्र के कमांडर अभिषेक कारभारी के पूजा-अर्चना के बाद मंदिर शिव भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. ट्रस्टी सदस्य पुरुषोत्तम पाटील के अनुसार, 26 फरवरी वुधवार की शाम 5 बजे बालयोगी सदानंद महाराज द्वारा भजन-कीर्तन तदुपरांत अभिषेक एवं आरती का आयोजन किया गया है. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, शिवरात्रि की अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त किया गया है. जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं. स्थानीय पुलिस के वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम की तैनाती की गई है. मनपा प्रशासन की ओर से डॉक्टरों से लैस एंबुलेंस सेवा तथा किसी भी अनहोनी के लिए फायर बिग्रेड की तैनाती की गई है. मंदिर प्रबंधन ने शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि वे नियमों का पालन करते हुए कतार में आएं और दर्शन का लाभ उठाएं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version