मुंबई. महाराष्ट्र में रेप की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पुणे में शिवशाही बस में 26 वर्षीय युवती से रेप के बाद एक अन्य युवती से बाइक पर गैंग रेप की घटना से महाराष्ट्र पहले ही दहला हुआ है. इसी बीच देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर मुंबई में एक नाबालिग लड़की गैंगरेप का शिकार बन गई. बताया जा रहा है कि चाचा से तकरार के बाद लड़की गुस्से में घर से निकली थी. लेकिन रास्ते में 5 लोगों ने उसे बहला फुसला कर हवस का शिकार बना डाला.
मिली जानकारी के अनुसार, जोगेश्वरी में रहने वाली 12 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर देरी से आई. उसके चाचा ने देरी से घर आने का कारण पूछा, इसी बात पर चाचा से तकरार के बाद लड़की रात को घर जोगेश्वरी स्टेशन चली आई. वहां मिला एक युवक उसे बहला फुसला कर अपने साथ बांद्रा पश्चिम स्थित बैंड स्टैंड इलाके में ले गया. उस युवक के साथ कुछ वक्त बिताने के बाद लड़की बांद्रा स्टेशन लौट आई. बाद में मिले 5 युवक उसे बहला फुसला कर मरीन ड्राइव ले गए. वहां उसे किसी संजय नगर नामक बस्ती में ले जाकर उन 5 युवकों ने बच्ची गैंगरेप किया और फिर उसे छोड़कर चंपत हो गए.
रेलवे पुलिस की सतर्कता से खुला राज

लड़की भटकते हुए दादर रेलवे स्टेशन पहुंच गई. भोर के समय अकेली लड़की देखकर रेल पुलिस कर्मियों को दाल में काला होने का शक हुआ. विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर बच्ची ने पूरी आपबीती पुलिस को सुना दी. बच्ची के परिजनों से पता चला कि उसके अपहरण की शिकायत जोगेश्वरी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. इसलिए रेलवे पुलिस ने आगे की जांच के लिए बच्ची को आगे जोगेश्वरी पुलिस को सौंप दिया. मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की और जमाल, आफताब, महफूज, हसन और जाफर को गिरफ्तार किया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version